---विज्ञापन---

Chahat Pandey का दिल एकदम काला, 5 मौकों पर असली चेहरा बाहर निकाला

Bigg Boss 18: चाहत पांडे शक्ल से जितनी भोली हैं, उनका दिमाग उतना ही शैतानी चलता है। शो में वो कई बार साबित कर चुकी हैं कि उनसे बड़ा विलेन कोई है ही नहीं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 12, 2024 19:14
Share :
Bigg Boss 18 Chahat Pandey
Bigg Boss 18 Chahat Pandey file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में एक ऐसी फीमेल कंटेस्टेंट है जिसकी सूरत तो गोरी, लेकिन सीरत एक दम काली है। ये न तो किसी को खुश देख सकती और न खुश रहने दे सकती है। सबकी जिंदगी से सुकून मिटाने और चैन छीनने वाली ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि चाहत पांडे (Chahat Pandey) हैं। चाहत इस शो की असली विलेन हैं और ये उन्होंने कई मौकों पर साबित किया है। टीवी की कोमोलिका भी मासूम दिखने वाली चाहत पांडे से चालाकी और षड़यंत्र रचने में पीछे छूट गई है। तो चलिए जानते हैं चाहत पांडे का कब-कब असली चेहरा सामने आया है?

अविनाश का बर्थडे प्लान किया चौपट

हाल ही में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का जन्मदिन था। इस मौके पर सभी घरवाले एक साथ रात में 12 बजे अविनाश को सरप्राइज देने की प्लानिंग कर रहे थे। सभी चाहते थे कि अविनाश को ऐसा लगे कि किसी को भी उनका बर्थडे याद नहीं है और फिर वो सभी उन्हें एक साथ विश करें। हालांकि, चाहत सामने से अविनाश के पास गईं और उन्होंने बर्थडे की बधाई देते हुए सबका प्लान खोलकर रख दिया। वहीं, दिग्विजय राठी से बात करते हुए चाहत ने ऐसा करने के पीछे का कारण भी रिवील किया। चाहत ने बताया कि वो अविनाश को विश करने इसलिए नहीं गई थीं क्योंकि वो खुश थीं या उनका बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहती थीं, वो तो बस सबके प्लान पर पानी फेरना चाहती थीं। ये सुनकर दिग्विजय भी हैरान रह गए थे।

---विज्ञापन---

विवियन का पर्सनल सामान की चोरी  

चाहत पांडे और विवियन डीसेना की लड़ाई पहले दिन से देखने को मिल रही है। वो इस गेम में अब तक सिर्फ इसलिए टिकी हैं क्योंकि विवियन से लड़कर उन्हें दिखने का मौका मिल जाता है। ऐसे में एक बार उन्होंने विवियन के पर्सनल सामान की भी चोरी की थी। विवियन को कॉफी से बेहद प्यार है और चाहत ने उनकी कॉफी मशीन छिपाकर रख दी थी। विवियन के लाख बार पूछने के बावजूद चाहत ने उन्हें वो नहीं लौटाई और जब मशीन वापस की तो कॉफी चुराकर पी ली।

खाने की चोरी

इस हफ्ते चाहत पांडे नॉमिनेटेड हैं और जब भी उनका नाम नॉमिनेशन में आता है, तो वो किसी भी हद तक चली जाती हैं। ऐसे में अब भी वो कई हदें पर करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने यामिनी मल्होत्रा की प्लेट से उनका खाना चुराकर खा लिया। घर में खाना लिमिटेड मिलता है और उस पर खूब पंगे होते हैं। ऐसे में सिर्फ मुद्दा बनाने और लड़ाई कर दिखने के लिए उन्होंने किसी की प्लेट से उसका निवाला छीन लिया।

---विज्ञापन---

बेड के लिए फालतू झगड़ा

अभी तक चाहत शो में अपनी जगह पर सुकून से सो रही थीं, लेकिन अब वो नॉमिनेट हुई हैं तो यामिनी से बार-बार लड़ाई करने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने यामिनी के बेड पर कब्जा करने की भी कोशिश की थी। वो सिर्फ इसलिए यामिनी के बेड पर सोना चाहती थीं क्योंकि वो जानती थीं कि यामिनी अपने बेड पर अकेले कम्फर्टेबल हो गई हैं। ऐसे में वो मना करेंगी तो आधी रात में तमाशा होगा, सभी लोग उठेंगे तो वो शो में दिखेंगी।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar हादसे का हुए शिकार? Housefull 5 के सेट पर स्टंट करना पड़ा महंगा

टाइम गॉड टास्क में रजत से बदला

आज तक रजत दलाल (Rajat Dalal) शो में चाहत का ख्याल रखते और उनके आंसू पोंछते हुए नजर आए हैं। लेकिन कुछ दिनों से चाहत एंटी रजत हो गई हैं। अब वो रजत से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसे में कभी वो शो में रजत को गुंडा कह रही हैं, तो कभी उन पर चले रहे केस का जिक्र छेड़ रही हैं। इतने में भी उनका मन नहीं भरा, तो चाहत ने टाइम गॉड टास्क बर्बाद करके रख दिया। टास्क का हिस्सा न होते हुए भी वो जबरदस्ती टास्क में घुसकर रजत के हाथ से पानी फेंकती हुई नजर आईं। चाहत की इस हरकत के बाद रजत टाइम गॉड बनते-बनते रह गए।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 12, 2024 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें