---विज्ञापन---

Bigg Boss ने बदला खेल, अब ये दो चलाएंगे जेल! अविनाश-आफरीन से छिनी पावर

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हाइप बना हुआ है। इस शो में हर दिन कुछ ऐसा हो रहा है कि ऑडियंस को शो देखने में मजा आ रहा है। बीते दिन के शो में तो कुछ ऐसा हुआ है कि पूरा गेम का खेल ही बदल गया है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Oct 25, 2024 08:33
Share :
bigg boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का इन दिनों तगड़ा हाइप बना हुआ है। पहले दिन से ही इस शो को देखने के लिए लोग बेताब  हैं। 6 अक्टूबर को कलर्स पर स्ट्रीम हुए इस शो में इस बार गधाराज को मिलाकर 19 कंटेस्टेंट आए थे। अब शो में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जो काफी इंटरेस्टिंग है। बीते दिन के शो में भी ऐसा ही कुछ हुआ जो काफी मजेदार था और शो का पूरा रुख ही बदल दिया। अरफीन और अविनाश के बारे में तो आपको पता ही है कि वो जेल में हैं और उनके पास घर चलाने की खास पावर भी है। लेकिन बिग बॉस ने कुछ ऐसा कर दिया है कि पूरा गेम ही बदल गया है। गेम था ही इतना मजेदार कि देखने में मजा ही आ गया।

जेल से बाहर हुए अरफीन-अविनाश  (Bigg Boss 18 Contestants Jail Power)

जेल का खेल शो के पहले ही दिन से चल रहा है। पहले चाहत पांडे ने अपनी जेल की सजा को हेमा शर्मा और बग्गा के सिर पर थोप दिया। इसके बाद अविनाश को जेल की सजा मिली है। अब अरफीन भी अपनी मर्जी से जेल में आ गए ताकी अविनाश अपनी मनमानी नहीं कर सके। वहीं बीते दिन के शो में बड़ा बदलाव हुआ है जिसने पूरा गेम ही बदल डाला है। जी हां, अरफीन और अविनाश जेल से बाहर (Avinash Arfeen Jail Exit Bigg Boss 18) आ गए हैं।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें: वायरल भाभी के बाद ये कंटेस्टेंट होगा एलिमिनेट, यूजर्स बोले- बिल्कुल सही फैसला!

अब कौन गया जेल में

अविनाश और अरफीन के बाहर आने के बाद अब सारा अरफीन खान (Bigg Boss 18 Jail Power Update) और तेजिंदर पाल बग्गा को जेल में भेज दिया गया है। जी हां अब घर की पावर सारा और बग्गा के हाथ में आ गई है। ऐसे में अविनाश का एटिट्यूड तो अब घरवालों को नहीं झेलना पड़ेगा वहीं अरफीन भी अपनी पावर खो चुके हैं। अब आगे देखने वाली बात ये होगी कि घरवालों को सारा और बग्गा के जेल में जाने के बाद राशन लेने में दिक्कतें कम होंगी या नहीं।

जेल की पावर है खास

इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस 18 में जेल की सजा बहुत ही खास है। हालांकि पहले के एपिसोड में जेल का खेल कुछ और था लेकिन अब इस बार तो लोग खुशी से इस सजा को काटने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसके पीछे की वजह है खास पावर जो जेल के कैदियों के पास होती है। सजा काट रहे कैदी अंदर से ही पूरे घर को अपने इशारे पर चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी की खातिर हॉट सीट पर आईं रश्मि नहीं जीत पाई 6 लाख 40 हजार, प्रश्न का उत्तर जानते हैं आप

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Oct 25, 2024 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें