---विज्ञापन---

बिग बॉस के घर में कब-कब पार हुईं मर्यादा की हदें, ये हैं 6 लव मेकिंग सीन

Bigg Boss love Making scene: बिग बॉस के हर सीजन में किसी न किसी कंटेस्टेंट का इंटीमेट सीन खूब चर्चा में रहता है। किस सीजन में लव मेकिंग सीन ज्यादा चर्चा में रहे, इसकी एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 24, 2024 17:27
Share :
bigg boss
image credit-social media

Bigg Boss love Making scene: बिग बॉस 17  (Bigg  Boss 17) जब से शुरू हुआ तब से रोजाना घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बीच शो से कंटेस्टेंट के लव मेकिंग सीन भी सामने आए हैं। पिछले दिनों शो में खानजादी और अभिषेक कुमार का कंबल के अंदर किस करते हुए एक सीन सामने आया था। वहीं अब मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी (Mannara Chopra and  Munawar Faruqui) अपने किस को लेकर चर्चा में हैं। इस कड़ी में हम आपको बताते हैं इससे पहले बिग बॉस के कौन-से ऐसे लव मेकिंग सीन थे जो खूब चर्चित थे।

बिग बॉस 11 में इस कंटेस्टेंट का इंटीमेट सीन हुआ था वायरल

---विज्ञापन---

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा बंदगी कालरा के लव मेकिंग सीन उस समय सामने आते थे जब रात में पूरे घर की लाइट बंद हो जाती थी। दोनों एक ही बिस्तर पर सोते थे और तब कैमरे में उनके कई लव मेकिंग सीन कैप्चर हुए थे।

---विज्ञापन---

गोतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस

गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस बिग बॉस 8 के दौरान अपने किस से सुर्खियों में आए थे। दोनों ने बाथरूम में एक दूसरे को किस किया था क्योंकि बाथरूम ही एक ऐसी जगह थी जहां कैमरे नहीं लगे हुए थे।

बिग बॉस 2 में कौन था?

बिग बॉस ओटीटी 2 में जद हदीद और आकांशा पुरी के फ्रेंच किस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। सबसे पहले देखा गया था कि आकांशा पुरी आगे की तरफ बढ़ी और दोनों ने एक दूसरे को किस किया। दोनों का ये लव मेकिंग सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था । दोनों को कई बार उन लव मेकिंग सीन के लिए सलमान खान ने लताड़ भी लगाई थी।

बिग बॉस 8 के दौरान करिश्मा तन्ना और उपेन का किस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। कंटेस्टेंट करिश्मा ने उपेन को रात में किस किया था।

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के इस सीन ने मचाई सनसनी

बिग बॉस के सीजन 13 से रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का किसिंग सीन सामने आया था। घरवालों की तरफ से एक टास्क दिया गया था, जिसमें रश्मि को सिद्धार्थ के साथ एक लव मेकिंग वीडियो शूट करना था। तब दोनों को बिस्तर पर काफी रोमांटिक होते देखा गया था। हालांकि जब ये वीडियो जब सबके सामने आया तो रश्मि देसाई ये सब देख काफी नाराज हो गई थीं।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17 फिनाले से पहले जानें कहां है शो के 16 विनर्स

सौंदर्या शर्मा और गौतम विज

बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा और गौतम विज भी अपने इंटिमेट सीन को लेकर चर्चाओं में थे। शो में कई बार किचन में कई बार हॉल में इन्हें एक दूसरे से कोजी होते हुए देखा गया है। लेकिन ये प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चला और शो के अंदर ही खत्म हो गया।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 24, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें