Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस (Bigg Boss Finale) के फिनाले में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस बीच शो से हाल ही में बाहर हुई ईशा मालवीय (Isha Malviya) लाइमलाइट में बनी हुई हैं, उनके इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ईशा मालवीय का कल एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने विक्की जैन को सपोर्ट किया था। वहीं अब उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को लेकर अपना तर्क दिया है। ईशा मालवीय का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने इंटरव्यू में उस दौर की बात की है, जब उनका अभिषेक से ब्रेकअप हुआ था।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
ईशा मालवीय ने अभिषेक को लेकर बोली बड़ी बात
ईशा मालवीय का ये इंटरव्यू इंस्टेंट बॉलीवुड पर सामने आया है। इंटरव्यू में जब उनसे बोला गया कि अभिषेक ब्रेकअप के बाद बहुत बुरे फेस में थे, उनकी मेंटल हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा। ये सुनकर ईशा मालवीय कहती हैं, ये सच है कि अभिषेक ब्रेकअप के बाद बहुत बुरी तरह से इफेक्ट हुआ था, उनकी हेल्थ पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा। ईशा आगे बताती हैं कि ब्रेकअप के बाद उन्हें भी बहुत बुरा लगा था, वो भी बहुत परेशान हुईं थीं। उनका कहना है कि वो अभिषेक कुमार के साथ ब्रेकअप नहीं करना चाहती थीं। वहीं दूसरी तरफ वो कहती हैं, मैंने बस जाकर जगह-जगह अपनी बात बांटी नहीं है, मैं बस यहीं पर पीछे रह गई। मैंने बस यही सोचा जिंदगी खत्म नहीं हुई है। ईशा मालवीय की इस बात से कहीं न कहीं ये लग रहा है कि वो अभिषेक कुमार पर तंज कस रही हैं।
‘यू आर वेरी चालाक ब्रो’
ईशा मालवीय के इस वीडियो पर फैंस के भी रिएक्शन सामने आए हैं। फैंस ने ईशा मालवीय को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है और वो उनपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘यू आर वेरी चालाक ब्रो,’। दूसरे यूजर लिखते हैं, ये कितना नीचे गिरेगी। साथ ही कुछ लोगों ने अभिषेक का सपोर्ट किया है और लिखा, वोट फॉर अभिषेक, दूसरे ने कहा, अभिषेक को ही जीताना है। बता दें बिग बॉस के टॉप फाइनल में अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अरुण महाशेट्टी, मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे बचे हैं। आज रात तक फाइनल हो जाएगा शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। बता दें, अभी कुछ दिन पहले ईशा मालवीय का समर्थ के साथ एक इंटीमेट वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसपर समर्थ ने अपना बयान दिया था।
Edited By