---विज्ञापन---

Priyanka Chopra की बहन को Tehelka Bhai से मिला खास तोहफा, 40 लाख है कीमत

Tehelka Bhai Gift For Mannara Chopra: बिग बॉस 17 फेम तहलका भाई उर्फ सनी आर्य ने अब मनारा चोपड़ा को कीमती तोहफा देने का ऐलान कर दिया है जिसकी कीमत 40 लाख रुपए होगी। एक्ट्रेस के फैन पेज पर सामने आए वीडियो से इस बात का खुलासा हुआ है। अब हर कोई जानना चाहता है कि ये 40 लाख का गिफ्ट क्या होने वाला है। तो चलिए पता लगाते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 20, 2024 13:30
Share :
Tehelka Bhai Gift For Mannara Chopra
मनारा चोपड़ा को तोहफे में क्या देंगे तहलका भाई?

Tehelka Bhai Gift For Mannara Chopra: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में भले ही कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग फैंस ने मिस की हो। लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद सभी लोग दोस्त बनकर मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। इस शो का हिस्सा बने कई कंटेस्टेंट्स अब एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिख रहे हैं। ऐसे में अब इस शो की पॉपुलर कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) और कॉन्ट्रोवर्शियल तरीके से आउट हुए तहलका भाई (Tehelka Bhai) की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। अब सुनने में आया है कि तहलका भाई यानी सनी सिंह ने मनारा को खास गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट की कीमत आपके होश उड़ा सकती है। ये कोई मामूली गिफ्ट नहीं है। उन्होंने अब प्रियंका चोपड़ा की कजिन को लाखों का तोहफा दे दिया है।

तहलका ने मनारा चोपड़ा को दिया 40 लाख का कीमती तोहफा

ये बातें हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में खुद तहलका भाई 40 लाख का गिफ्ट मनारा चोपड़ा को देने का दावा कर रहे हैं। हैरान मत होइए आपने एक दम सही पढ़ा 40 लाख का गिफ्ट। सामने आए वीडियो में तहलका भाई अपने मुंह से इस बात का दावा कर रहे हैं कि वो जल्द ही एक्ट्रेस को 40 लाख रुपए का स्पेशल गिफ्ट देने वाले हैं। ये तोहफा क्या होगा ये भी इस वीडियो में रिवील हो गया है। जरा Guess कीजिए कि ये गिफ्ट क्या होगा। आखिर ऐसी कौन-सी चीज है जो अब सनी सिंह मनारा को देने वाले हैं, जो इतनी महंगी है। अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा तो छोड़िए ये वीडियो ही देख लीजिए। यहां देखें वीडियो:

---विज्ञापन---

तहलका भाई  मनारा को देंगे गोल्ड चेन

इस वीडियो में तहलका भाई कैमरे के सामने कह रहे हैं कि वो मनारा चोपड़ा को गोल्ड चेन देने वाले हैं। इसकी कीमत 40 लाख होगी। इतना ही नहीं इस चेन पर लिखा होगा मनारा। अपने ही स्टाइल में बात करते हुए उन्होंने कहा है, ‘जल्द ही मनारा को मैं दूंगा मनारा की गोल्ड की चेन। जहां पर लिखा होगा मनारा और सबसे बड़ी बात उसके नीचे लिखा होगा रॉकेट और सबसे नीचे लिखा होगा दिवाली। सही बात है।’ इसके बाद मनारा भी ये सुनकर बेहद खुश नज़र आईं। उनके चेहरे पर इस बात की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दी। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं संभालकर रखूंगी, तहलका भाई की तरफ से गिफ्ट है तो मनारा तो हमेशा पूरी जिंदगी संभालकर रखेगी।’

यह भी पढ़ें: Divya Agarwal पर चढ़ा Apurva Padgaonkar के प्यार का रंग, एक्ट्रेस की मेहंदी है बेहद स्पेशल

फैंस के रिएक्शंस

अब इनका ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे मनारा चोपड़ा के एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को देख फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘मनारा को उसके असली लोग मिल गए।’ एक यूजर ने मजाक में कहा, ‘फिर तहलका की पत्नी बेलन लेकर आती हुई।’ एक बोला, ‘दिल बड़ा है भाई का… देखकर अच्छा लगा।’ वहीं, किसी ने मनारा के फेस एक्सप्रेशन का भी मजाक बनाया है और कहा है, ‘ऐसा फेस मत बनाया करो।’ अब लोग उस चेन को देखने का इंतजार कर रहे हैं जिस पर लिखा होगा मनारा। अब देखते हैं मनारा को तहलका से ये गिफ्ट कब मिलता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 20, 2024 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें