TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: Tina Datta ने Shalin Bhanot के लिए बताई अपनी फीलिंग, Unseen Shot में हुआ खुलासा

मुंबई: ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता (Tina Datta) इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं। एंट्री के बाद से ही वो सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो रही हैं। अपने स्टाइल, फैशन सेंस, हेयरडूज़, लाइट मेकअप, बोल्ड स्टैंड और क्यूटनेस के […]

Bigg Boss 16: Tina Datta ने Shalin Bhanot के लिए बताई अपनी फीलिंग, Unseen Shot में हुआ खुलासा
मुंबई: 'उतरन' फेम टीना दत्ता (Tina Datta) इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं। एंट्री के बाद से ही वो सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो रही हैं। अपने स्टाइल, फैशन सेंस, हेयरडूज़, लाइट मेकअप, बोल्ड स्टैंड और क्यूटनेस के अलावा वो अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी लाइम लाइट में हैं। एक्ट्रेस को शो में उनके को-कंटेस्टेंट शालिन भनोट से जोड़ा जा रहा है और दोनों के रवैये से हर किसी को ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। शालिन को कई मौकों पर टीना (Tina clears her feeling for Shalin) के साथ रोमांटिक अंदाज में पेश आते हुए देखा गया है। वहीं टीना भी उन्हें लेकर कई बार इंसिक्योर होती नजर आई हैं। लेकिन अब एक अनदेखी क्लिप ने इनके को साफ तरीके से दर्शाया है। अभी पढ़ें Vicky Kaushal ने मां के जन्मदिन पर साझा किया क्यूट वीडियो, Katrina Kaif ने भी सासू मां के लिए दी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बिग बॉस के अनदेखा क्लिप से एक हिस्सा साझा किया है, जिसमें ये दोनों निमृत के साथ-साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। टीना ने इस वीडियो में साफ किया है कि उन्हें शालीन के लिए कोई फीलिंग नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तरफ से कुछ भी नहीं है। वहीं शालीन को भी ऐसा ही कहते हुए सुना जा सकता है। यहां देखें वो क्लिप-   अभी पढ़ें Shah Rukh Khan ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया फैंस का हुजूम, मन्नत का भी करवाया दीदार बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां परिवार, दोस्तों और मोबाइल फोन से दूर रहना सबसे मुश्किल काम हो सकता है और इसलिए हर किसी को अंदर एक दोस्त की जरूरत होती है, जो एक विश्वासपात्र हो। हालांकि, टीना की तरफ से जो कुछ भी है, उसे देखकर यही लगता है कि वो शालीन के प्रति कुछ ज्यादा ही झुकाव रखती हैं। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---