---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: साजिद खान के समर्थन में फिर उतरीं राखी सावंत, नेटिजेंस ने बताया- ‘औरत की दुश्मन’

मुंबई: बिग बॉस 16 में साजिद खान (Sajid Khan in Bigg Boss 16) की एंट्री को लेकर पिछले काफी समय से बहस छिड़ी हुई है। कोई उनके खिलाफ है, तो कोई उनके समर्थन में। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जो पहले से ही साजिद खान की वकालत करती आ रही हैं, उन्होंने अब निर्देशक […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 14, 2022 14:41
Share :
Bigg Boss 16: साजिद खान के समर्थन में फिर उतरीं राखी सावंत, नेटिजेंस ने बताया- 'औरत की दुश्मन'
Bigg Boss 16: साजिद खान के समर्थन में फिर उतरीं राखी सावंत, नेटिजेंस ने बताया- 'औरत की दुश्मन'

मुंबई: बिग बॉस 16 में साजिद खान (Sajid Khan in Bigg Boss 16) की एंट्री को लेकर पिछले काफी समय से बहस छिड़ी हुई है। कोई उनके खिलाफ है, तो कोई उनके समर्थन में। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जो पहले से ही साजिद खान की वकालत करती आ रही हैं, उन्होंने अब निर्देशक के समर्थन में एक और बयान दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

अभी पढ़ें Neetu Kapoor ने बहू आलिया भट्ट को पहले करवाचौथ पर यूं दिया आशीर्वाद, देखें

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बार फिर #MeToo के आरोपी साजिद खान को अपना समर्थन देती देखी जा सकती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो फिर से साजिद खान के सपोर्ट में खड़ी हो गईं। उनका कहना है कि वो साजिद का समर्थन नहीं करती हैं, लेकिन हमेशा सच्चाई के साथ खड़ी रहेंगी।

बिग बॉस 16 के घर में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे साजिद खान पर एक नहीं बल्कि 6 महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इसी बीच कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत ने आरोप लगाने वालों को ‘निर्वस्त्र’ बताया है।
राखी सावंत ने सबसे पहले पापा से बात करते हुए कहा, “पूरी दुनिया एक तरफ हो जाए, फिर भी मैं अकेले साजिद खान को सपोर्ट इसलिए करुंगी, क्योंकी अभी तक उनका गुना जो है जो 4 साल से सबित हुआ नहीं है। 4 साल से उनका करियर तबाह हो गया है, कोई फिल्म उन्होनें करी नहीं है। वो डिप्रेशन में थे।” वो फिर गाना शुरू करती हैं, ‘जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो’।

---विज्ञापन---

राखी यहीं नहीं रुकतीं। उन्होंने आगे कहा, “खुदा ने मुझे बनाया है। जो बेकसूर है उसका साथ देने के लिए। अगर कोई कसूरवार है कोर्ट उसे कसूरवार ठहराता है तो मैं भी चप्पल लेके खाड़ी हूं फिर।” किसी भी लड़की के साथ ये नहीं होना चाहिए। जिन जिन लड़कों ने दोश लगाया है, आप उनका बैकग्राउंड देखो। ‘निर्वस्त्र’। उनका फोटोशूट देखो।” इसके आगे भी राखी का बयान जारी रहा।

 

अभी पढ़ें अपने पहले करवाचौथ पर रेडियंट दिखीं Katrina Kaif, परिवार के साथ यूं मनाया त्योहार

अब ये वीडियो सामने आते ही नेटिजेंस की ओर से भी अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, “उनकी बहन अभी भी आपको उनकी किसी भी फिल्म में किसी भी तरह की भूमिका में नहीं लेगी” जबकि एक अन्य ने कहा, “लड़की निवस्त्र है तो आदमी को जो मन में आयेगा करेगा!! वाह, ये लड़की खुद इतनी ड्रामेबाज है! इसलिए साबित हुआ, औरत ही औरत का दुश्मन है…”

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 14, 2022 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें