TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: Abdu Rozik बने घर के नए कप्तान, गौतम हुए घर से बेघर

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर में इस वक्त जहां खाने को लेकर जंग छिड़ी हुई है, तो वहीं घर के एक अन्य सदस्य ने कप्तानी अपने नाम कर ली है। जी हां, फिल्हाल घर के कप्तान गौतम सिंह (Gautam Singh Vig) विग थे। लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नए […]

Bigg Boss 16: Abdu Rozik बने घर के नए कप्तान, गौतम हुए घर से बेघर
मुंबई: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में इस वक्त जहां खाने को लेकर जंग छिड़ी हुई है, तो वहीं घर के एक अन्य सदस्य ने कप्तानी अपने नाम कर ली है। जी हां, फिल्हाल घर के कप्तान गौतम सिंह (Gautam Singh Vig) विग थे। लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नए कैप्टन बन गए हैं सबके चहीते अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) । रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम विग के बेघर होने के बाद अब सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक घर के नए कप्तान हैं। अभी पढ़ें Shah Rukh Khan ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया फैंस का हुजूम, मन्नत का भी करवाया दीदार कलर्स चैनल द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो (Bigg Boss latest Promo) में, एक नए कप्तानी कार्य की घोषणा की गई है, जहां घरवाले अगले कप्तान का चयन करेंगे। वे सभी घरवालों से चयन और कप्तान चुनने के कारणों को सुनते नजर आएंगे। हालांकि अब्दु रोजिक को इस हफ्ते घर का कप्तान घोषित किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये अपडेट काफी वायरल हो रहा है। अभी पढ़ें Vicky Kaushal ने मां के जन्मदिन पर साझा किया क्यूट वीडियो, Katrina Kaif ने भी सासू मां के लिए दी प्रतिक्रिया   बता दें, अब्दु एक ताजिक सिंगर, ब्लॉगर, अभिनेता और पहलवान हैं। उनके नाम दुनिया के सबसे छोटे गायक होने का रिकॉर्ड है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.