Jasmin Bhasin Back Injury: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उन्हें भयानक चोट लग गई। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इस दौरान दर्द से कराह रही थीं। अब उन्होंने खुद अपने साथ हुए इस दर्दनाक किस्से का खुलासा किया है। जैस्मिन भसीन ने अब अपनी इंजरी को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं। ये सुनकर एक्ट्रेस के फैंस को जोरदार झटका लग सकता है। लेकिन अब उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। चलिए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या है और अब उनकी हालत कैसी है।
जैस्मिन भसीन को कहां आई चोट?
कुछ देर पहले जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस जिम में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। इसी के साथ जैस्मिन ने एक लम्बा-चौड़ा नोट भी लिखा है। जैस्मिन ने कहा, ‘दोस्तों कुछ हफ्तों पहले मेरी लोअर बैक में इंजरी हो गई थी और मुझे 2 हफ्ते के लिए बेड रेस्ट की सलाह मिली थी लेकिन मैं एक जगह नहीं टिक सकती और मुझे अपने दोस्तों की सगाई और ईद वगैरह के लिए ट्रैवल करना था तो मैंने अपनी चोट को खुद पर हावी नहीं होने दिया।’
कैसे किया एक्ट्रेस ने दर्द का सामना?
एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया कि उन्होंने पेन पैचेज और नीडल्स की बदौलत खुद को किसी तरह से ठीक किया और रोड से पहाड़ों के रस्ते से होते हुए जम्मू ट्रेवल किया। ऐसे में सोचिए उन्हें कमर पर कितने झटके लगे होंगे। साथ ही जैस्मिन ने बताया कि उन्होंने इस दौरान किसी भी तरह का वर्कआउट या किसी भी तरह की भारी चीजें नहीं उठाईं। जैस्मिन ने आगे कहा, ‘अब मैं वापस आ गई हूं अपने लक्ष्य को अचीव करने के लिए। अभी भी लोअर बैक ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे लेकिन कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता।’
यह भी पढ़ें: क्या है Bigg Boss से दूरी की वजह? Anupamaa एक्टर क्यों मार रहे 5 साल से ऑफर को ठोकर?
फैंस को दी बड़ी सीख
जैस्मिन ने इस पूरी कहानी को सुनाते हुए फैंस को कहा, ‘अपने दर्द और असुरक्षा पर रोने और सहानुभूति ढूंढने से आप ठीक नहीं होंगे और ये आपकी मदद नहीं करेगी। हमेशा पहले से और भी बेहतर और मजबूत बनने पर काम करें।’ अब उनका ये पोस्ट देख फैंस जैस्मिन से इंस्पायर होते नजर आ रहे हैं। सभी को उनका ये एटीट्यूड काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में जैस्मिन भसीन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।