---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस Sohana Saba देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

Sohana Saba Arrested: मेहर अफरोज शॉन को हिरासत में लिए जाने के बाद एक और बांग्लादेशी एक्ट्रेस सोहना सबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 8, 2025 09:14
Share :
bangladeshi actress sohana saba detained after meher afroz shaon know details here
Sohana Saba. File Photo

Sohana Saba Arrested: बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। मशहूर एक्ट्रेस सोहना सबा (Sohana Saba) को ढाका की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि एक्ट्रेस पर देशद्रोह का आरोप लगा है। पुलिस ने सोहना को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में बुलाया था। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि एक्ट्रेस सोहना सबा से पहले पुलिस ने एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस बात की पुष्टि डीबी प्रमुख रेजाउल करीम मलिक ने की थी।

क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने बांग्लादेशी एक्ट्रेस सोहना सबा को गुरुवार रात पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उन पर देशद्रोह के आरोप लगे हैं। हालांकि पुलिस ने सोहना के ऊपर लगे सभी आरोपों की विशेष जानकारी नहीं दी है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस सोहना सबा की गिरफ्तारी एक्ट्रेस और डायरेक्टर मेहर अफरोज शॉन को उनके धानमंडी स्थित आवास से हिरासत में लिए जाने के बाद की गई है।

---विज्ञापन---

दरअसल, शॉन पर भी देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगे थे। उन्हें पूछताछ के लिए मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया था। बी प्रमुख रेजाउल करीम मलिक के अनुसार हिरासत की ये कार्रवाई राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में की गई है।

यह भी पढ़ें: अरेस्ट वारंट जारी होते ही क्या बोले Sonu Sood? फ्रॉड केस में नाम आने पर दी सफाई

एक्ट्रेस का पैतृक घर फूंका गया

उधर, मेहर अफरोज शॉन को हिरासत में लिए जाने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने जमालपुर स्थित एक्ट्रेस के पैतृक घर को आग के हवाले कर दिया। ये घर एक्ट्रेस के पिता मोहम्मद अली का था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहर अफरोज शॉन का पॉलिटिकल में आना और उनके कुछ बयान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थे।

कौन हैं एक्ट्रेस सोहना सबा?

सोहना सबा बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2006 में अपना करियर शुरू किया था। सोहना का पहला टीवी शो ‘आयना’ था। इसके बाद वह कई टीवी शो में नजर आईं। साल 2014 में उन्होंने फिल्मों का रुख किया और उनकी पहली फीचर फिल्म ‘ब्रिहोन्नोला’ 2015 में रिलीज हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। सोहना सबा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेशी डायरेक्टर मुराद परवेज से शादी की थी लेकिन साल 2016 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 08, 2025 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें