Ayan Mukerji Father Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में 14 मार्च को निधन हो गया। देब मुखर्जी के निधन की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ा दी है। वो लंबे समय से अस्वस्थ थे और उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
होली वाले दिन ली आंखिरी सांस
देब मुखर्जी का निधन एक बड़ी क्षति है, क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया था। देब मुखर्जी ने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘अधिकार’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था। इसके अलावा, उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं, जिनमें ‘आंसू बन गए फूल’, ‘अभिनेत्री’, ‘दो आंखें बारह हाथ’ और ‘कमीने’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
देब मुखर्जी केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि वो उत्तर मुंबई में होने वाली दुर्गा पूजा के आयोजकों में से भी एक प्रमुख नाम थे। हर साल काजोल, रानी मुखर्जी, तनिषा, रूपाली गांगुली जैसी बड़ी हस्तियां इस पूजा में शिरकत करती हैं, जो देब मुखर्जी की देखरेख में होती थी।
बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख
उनकी अंतिम यात्रा आज मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर दोपहर 4 बजे होगी। इस अवसर पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद रहेंगे, जिनमें काजोल, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, तनिषा, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी हस्तियां शामिल हैं। इन सितारों के अलावा, बॉलीवुड से जुड़े कई अन्य लोग भी इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े होंगे।
बॉलीवुड को लगा झटका
देब मुखर्जी का फिल्मी सफर काफी प्रेरणादायक था। उन्होंने न केवल दर्शकों को अपनी अभिनय क्षमता से प्रभावित किया, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इंडस्ट्री में एक विशिष्ट स्थान भी बनाया। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन फिल्म जगत में एक बड़ा शून्य छोड़ गया है, जो शायद ही कभी भर पाएगा।
उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में ढेर सारी शक्ति मिले। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनका परिवार इस दुखद समय से पार पाए।देब मुखर्जी को बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सगाई के हफ्ते बाद Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीर