---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Atif Aslam का इंस्टाग्राम भी बैन, Hania Aamir के बाद पाकिस्तानी सिंगर पर गिरी भारत के गुस्से की गाज

आतिफ असलम के फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत में आतिफ असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लग चुका है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 2, 2025 14:30
Atif Aslam Instagram Ban
Atif Aslam Instagram Ban File Photo

पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भारत सरकार का एक्शन काफी भारी पड़ रहा है। जब से कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, पाकिस्तानी कलाकारों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। पहले फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर भारत में रोक लग गई। फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ बैन होने के बाद एक्ट्रेस हानिया आमिर पर एक्शन लिया गया। अब हानिया की तरह ही मशहूर सिंगर आतिफ असलम का इंस्टाग्राम भी बैन कर दिया गया है।

आतिफ असलम का इंस्टाग्राम बैन

आतिफ असलम के फैंस को सुनकर ये जोरदार झटका लग सकता है। सच ये है कि अब इंडिया में आप आतिफ असलम का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं देख सकेंगे। आप जब आतिफ असलम को इंस्टाग्राम पर सर्च करेंगे, तो उनकी तस्वीरें और पोस्ट देखने को नहीं मिलेंगे। आपको यही देखने को मिलेगा कि ये अकाउंट इंडिया में अवेलेबल नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर इन दिनों आतिफ असलम का क्रेज

अब इंडियन फैंस को ये देखकर बेहद बुरा लगा होगा। वैसे भी सोशल मीडिया पर लोग यही चिंता जता रहे थे कि कहीं हनिया आमिर की तरह आतिफ असलम भी हिंदुस्तान-पाकिस्तान की दुश्मनी का शिकार न हो जाएं। इंटरनेट पर ऐसे मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं कि इंडिया से टोनी कक्कड़ को ले जाओ और हमें अपना आतिफ असलम दे दो। साथ ही लोग इस बात की भी फिक्र दिखा रहे थे कि आतिफ ने पानी पिया होगा या नहीं? ऐसे में अब आतिफ के इंस्टा बैन होने से सोशल मीडिया पर मायूसी छा जाएगी।

Atif Aslam

Atif Aslam

यह भी पढ़ें: ‘सवाल उठाने से पहले…’, बॉडी शेमिंग पर क्या बोलीं Sana Makbul? वीडियो जारी कर तोड़ी चुप्पी

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के साथ इंडिया में भी कम नहीं आतिफ असलम के फैंस

आपको बता दें, आतिफ असलम पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी मशहूर हैं। उनके गाने एक वक्त पर हर बॉलीवुड फिल्म में सुनाई देते थे। आतिफ के गाने के बिना कोई भी बड़ी बॉलीवुड फिल्म पूरी नहीं होती थी। हालांकि, पुलवामा अटैक के बाद से उनकी कमी बॉलीवुड में नजर आ रही है। इसके बाद आतिफ का बॉलीवुड में कोई गाना नहीं आया। अब तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर भी देखने के लिए तरस जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 02, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें