---विज्ञापन---

Athiya KL Rahul Wedding: जल्द होगी केएल राहुल-आथिया शेट्टी की शादी! वेडिंग वेन्यू फाइनल

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बॉलीवुड और क्रिकेट का संगम इंडस्ट्री में आए दिन देखने को मिलता है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्मी गलियारे में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) जल्द ही शादी के […]

Edited By : Richa Chandan | Updated: Sep 6, 2022 11:48
Share :

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बॉलीवुड और क्रिकेट का संगम इंडस्ट्री में आए दिन देखने को मिलता है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्मी गलियारे में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

अभी पढ़ें श्रष्टि उत्तराखंडी के ‘पियर फराक’ पर आया नीलकमल सिंह का दिल, वायरल है गाना


वेडिंग वेन्यू हुआ फाइनल

स्टार कपल की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि, कपल का वेडिंग वेन्यू फाइनल हो गया है। आपको बता दें कि आथिया और राहुल डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं करेंगे। बल्कि मुंबई में ही सात फेरे लेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार आथिया और राहुल की शादी (Athiya KL Rahul Wedding Venue) सुनील शेट्टी के बंगले में होगी।

---विज्ञापन---

बेहद शानदार है सुनील शेट्टी का बंगला

वेडिंग वेन्यू के सामने आते ही सुनील शेट्टी का यह बंगला काफी चर्चा में हैं। आपको बता दें कि एक्टर का यह बंगला खंडाला में है, जिसका नाम ‘जहान’ है और यह उनके दिल के बेहद करीब है। खबरों के अनुसार इसे 17 साल पहले बनाया गया था। यह एक बहुत बड़े एरिया में बना हुआ है और बेहद आलीशान है। बंगले के चारों तरफ खूब हरियाली है और अंदर भी बहुत सारे पौधों से इसे सजाया गया है।

---विज्ञापन---

Athiya Shetty and KL Rahul wedding

कपल डिसाइड करेंगे डेट

बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा था कि ‘जैसे ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी फैसला करेंगे, शादी होगी। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे तय करेंगे। राहुल के शेड्यूल हैं।अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है। जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी। एक दिन में शादी नहीं हो सकती ना?’

अभी पढ़ें लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला रहे उनके साथ, देखें

खबरों के अनुसार दोनों के परिवार वालों ने मिलकर ये फैसला लिया है और शादी की डेट राहुल फिक्‍स करेंगे, जो कि उनके वर्क शेड्यूल पर डिपेंड करेगा।

3 साल से एक साथ हैं राहुल-आथिया

आपको बता दें कि अथिया और केएल राहुल करीब 3 साल से डेट कर रहे हैं। उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुए थी। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के लिए प्यार जताते हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Richa Chandan

First published on: Sep 06, 2022 09:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें