Salman Khan Kick 2: हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है।
इस फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही बहुत एक्साइटेड थे और सलमान की ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। वहीं, सलमान खान की आने वाली फिल्म किक 2 का भी लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है और अब किक 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
प्रोडक्शन हाउस ने दिया ये रिएक्शन
दरअसल, सलमान खान की आने वाली फिल्म किक 2 को लेकर खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में अब बिग बॉस फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) भी नजर आएंगे। इस पर अब प्रोडक्शन हाउस ने भी रिएक्शन दिया है।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने किया ट्वीट
प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि- ‘हम ‘किक 2′ के लिए अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह खबर सच नहीं है! हम सभी मीडिया हाउस से अनुरोध करते हैं कि कृपया किसी भी तरह की खबर छापने से पहले हमारे साथ उनको स्पष्ट कर लें।’ इसका मतलब साफ है कि आसिम रियाज सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किक 2′ का हिस्सा नहीं हैं।
साजिद नाडियाडवाला ने किया डायरेक्ट
बता दें कि साल 2014 में सलमान खानी की फिल्म किक रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडिस ने भी काम किया था। वहीं, फिल्म किक को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया था। फिल्म किक में सलमान खान का फ्रेंच कट बीयर्ड लुक लोगों को बहुत पसंद आया है और ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा ग्रोसर फिल्म साबित हुई थी। वहीं, बीते साल 2022 में किक के सीक्वल यानी किक 2 के ऐलान किया गया था।
आसिम रियाज ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
बता दें कि आसिम रियाज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें आसिम ने अपनी सेल्फी को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि- ‘नई शुरुआत।’ इसके बाद से ही इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया और कुछ लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि- आसिम सलमान की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं।