Asha Bhosle Birthday: ‘ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना’, ‘इन आंखों की मस्ती’ और ‘ले गई’ जैसे जबरदस्त और एवरग्रीन गानों को अपनी आवाज देने वाली इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) आज अपना 89वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने करियर में करीबन 16 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। आशा बचपन से ही कुछ अलग मिजाज की रही हैं। आशा बस वो काम करना पसंद करती है, जो उनको पसंद हो। हालांकि, उनकी बहन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अपनी गायकी के साथ-साथ अपने नरम स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। भले ही दोनों एक दूसरे से दूर रहा करती थी, लेकिन दोनों के बीच प्यार भरपूर था।
दोनों बहनों की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों ने अपने करियर में काफी कुछ पाया, लेकिन दोनों बहनों ने बचपन में काफी सहा भी। लता ने महज 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, क्योंकि उनके सिर पिता का साया उठ चुक था और वो अपने घर की सबसे बड़ी बेटी थीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Asha Bhosle को नहीं पसंद था नियमों में बंधना
वहीं, जब आशा भोसले भी बड़ी हुई तो लता ने उनसे भी यहीं उम्मीद लगाई की वो भी घर की जिम्मेदारी उठाने में साथ देंगीं, लेकिन आशा बचपन से ही कुछ मिजाज की रही हैं। उन्होंने नियमों में बंध कर रहना पसंद नहीं था। आशा ने लता को तब हैरान कर दिया था, जब उन्होंने महज 16 साल की उम्र में 31 साल के गणपतराव भोंसले से शादी कर ली थी।
ये थी दोनों बहने के बीच दरार की वजह
गणपतराव भोंसले, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के सेक्रेटरी हुआ करते थे। लता ने दोनों की रिश्तों को कभी मंजूरी नहीं दी थी और इस वजह ने दोनों बहनों के बीच दूरी और दरार पैदा कर दी। बताया जाता है कि कई सालों तक दोनों के बीच बात भी नहीं हुआ करती थी। आशा भोसले ने अपने परिवार से सभी संबंधों को तोड़ दिया था।
नहीं चल पाया आशा और गणपतराव का रिश्ता
शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए, लेकिन दोनों की शादी का बेहद दर्दनाक अंत रहा। खुद आशा भोसले की बहद लता मंगेशकर ने अपने एक इंटटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘मुझ पता था ये आशा के सही रिश्ता नहीं है’, लेकिन फिर भी दोनों बहन के बीच की दूरी कभी खत्म नहीं हो पाई। बता दें कि आशा भोसले ने साल 1980 में RD बर्मन से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी कुछ खास चल नहीं पाया।