Aryan Khan के फैन ने उन्हें एयरपोर्ट पर दिया लाल गुलाब, स्टारकिड के रिएक्शन ने जीत लिया दिल
पिछले दिनों बॉलीवुड के किंग खान (Shahrukh Khan) और उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सोशल मीडिया पर फैंस को कुछ मेजर 'फादर सन गोल' देते देखे गए थे। आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ डैशिंग पिक्स साझा की थी, जिसपर शाहरुख खान के रिएक्शन ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब एक बार फिर आर्यन खान की चर्चा जोरों पर है। उनका एक लेटेस्ट स्पॉटेड सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
पैपराजी पेज वीरल भयानी से जारी किए गए वीडियो में स्टार किड को एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। आर्यन (Aryan Khan Spotted Video) के आस-पास उनके सिक्योरिटी गार्ड्स और निजी स्टाफ मौजूद नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद उनकी फैन गर्ल अपने फेवरेट सेलेब को गुलाब (Aryan Khan receives red rose from Fan) का फूल देने की कोशिश करती है और कामयाब भी हो जाती है। जी हां, आर्यन खान बेहद प्यार के साथ उस गुलाब के फूल को एक्सेप्ट करते हैं और आभार स्वरूप उसे सलाम करते हुए इशारा करते हैं।
अभी पढ़ें – सेंट लूसिया की हसीन वादियों का आनंद ले रही हैं Preity Zinta, पति संग हुईं रोमांटिक
अभी पढ़ें – प्रेग्नेंट Alia Bhatt को भूल खुद में खोए दिखे Ranbir Kapoor, नाराज नेटिजेंस ने लगा दी क्लास
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और नेटिजेंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। फैंस ने आर्यन की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या मैं अकेली ऐसी हूं जिसे पिता-बेटे दोनों पर क्रश है।" दूसरे ने लिखा, "अपने डैड की तरह सलाम दिया।" एक और नेटिजेन ने लिखा, 'सो हैंडसम'। इसी के साथ 'बहुत हॉट है', 'इसकी स्माइल कब देखने को मिलेगी', 'उसकी चाल' जैसे कमेंट्स की भी भरमार देखने को मिली।
बात करें आर्यन के लुक की तो, वो नेवी ब्लू कलर टी-शर्ट में उबेर कूल लग रहे हैं, जिसे उन्होंने काले कार्गो पैंट और सफेद स्नीकर्स के साथ पेयर किया। आउटफिट को ड्यूल-टोन्ड जैकेट के साथ स्टाइल करते हुए आर्यन खान अपने किलर वॉक के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.