---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अरमान मलिक ने दिखाई रजिस्टर्ड वेडिंग की झलक, दूरियों के बावजूद भाई अमाल भी आए नजर

अरमान मलिक ने अपनी पत्नी आशना के साथ पहली वेडिंग एनिवर्सरी इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर करके सेलिब्रेट की।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 22, 2025 19:22

फेमस प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से 28 दिसंबर को एक प्राइवेट शादी में सात फेरे लिए। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने 22 अप्रैल 2024 को ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी।अब अरमान ने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके भाई आमाल मलिक को भी जोड़े के साथ पोज देते हुए देखा गया।

रजिस्टर्ड मैरिज की तस्वीरें

मंगलवार को अरमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी रजिस्टर्ड मैरिज की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन फोटोज में दोनों गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं।आशना ने एक सुंदर साड़ी, हरे चुड़ियां और सोने के गहने पहने थे। वहीं अरमान ने सफेद फूलों की कढ़ाई वाला कुर्ता पहना था। दोनों की कुछ तस्वीरों में वो रोमांटिक मूड में नजर आए। एक तस्वीर में वो एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं, जबकि दूसरी में मजेदार एक्सप्रेशन्स दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

फैमिली फोटोज में दिखे अमाल

कपल ने परिवार के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं। एक फोटो में अरमान के भाई आमाल मलिक, अरमान, आशना और उनके पिता दब्बू मलिक के साथ नजर आए। इस फोटो में आमाल मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। अरमान ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “A year since we sealed the deal 💌.”

आमाल मलिक और उनके परिवार से दूरी

मार्च में आमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर बताया था कि उन्हें डिप्रेशन है और उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा था कि उनके माता-पिता के व्यवहार की वजह से दोनों भाइयों के बीच दूरियां आ गईं। सालों तक उनके रिश्तों और आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा, “अब मैं emotionally और mentally पूरी तरह से थक चुका हूं। मेरा परिवार अब मेरे लिए सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर ही रहेगा।”

अरमान और आशना का रिलेशनशिप

खबरों के मुताबिक,अरमान और आशना 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिकली कन्फर्म नहीं किया। अरमान को “चले आना”, “हुआ है आज पहली बार”, और “बोल दो ना जरा” जैसे रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है। आशना एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो फैशन और वेलनेस से जुड़े कंटेंट शेयर करती हैं। वह अक्सर अरमान के साथ अपनी डेट्स और ट्रिप्स की झलक भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें-Oscars 2026:ऑस्कर का नया नियम, बिना नॉमिनेटेड फिल्म देखे नहीं दे सकेंगे वोट

 

 

 

 

 

First published on: Apr 22, 2025 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें