TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

क्या प्रेग्नेंट हैं Sshura Khan? Arbaaz Khan संग अस्पताल जाने का क्या है सच?

अरबाज खान और शूरा खान का एक वीडियो वायरल होने के बाद ऐसी अफवाहें फैल गई हैं कि ये दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। अब इन रूमर्स का सच भी सामने आ गया है।

Arbaaz Khan Sshura Khan File Photo
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हैं और अरबाज दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। अब इन अफवाहों को और भी हवा मिल गई, जब सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो गया। दरअसल, हाल ही में अरबाज और शूरा को एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान अरबाज के हाथ में एक फाइल भी नजर आ रही थी।

अरबाज खान और शूरा खान दिखे क्लिनिक के बाहर

अब अरबाज खान और शूरा खान को वुमन्स हॉस्पिटल में जाता देखकर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं और शूरा प्रेग्नेंट हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही कुछ लोगों ने तो कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया है। बॉलीवुड गलियारों में इन दोनों के ही चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक अरबाज खान और शूरा खान ने प्रेग्नेंसी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। ऐसे में इन रूमर्स को कन्फर्म नहीं किया जा सकता।

क्या है शूरा खान की प्रेग्नेंसी रूमर्स का सच?

हालांकि, अब 'न्यूज 18' की एक रिपोर्ट ने इन अफवाहों पर एक बड़ा खुलासा किया है। शूरा खान की प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट्स का सच अब रिवील हो गया है। बताया जा रहा है कि अरबाज और शूरा जिस क्लिनिक के बाहर दिखे थे वो कोई मैटरनिटी क्लिनिक नहीं था। इन दोनों को डॉ. राकेश सिन्हा के वुमन्स हॉस्पिटल, फाइब्रॉइड क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। डॉ. राकेश सिन्हा और डॉ. मंजू सिन्हा फाइब्रॉइड और यूटेरस रिमूवल के स्पेशलिस्ट हैं। इन दोनों को इसके लिए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। यह भी पढ़ें: Zaheer Khan-Sagarika Ghatge बने पेरेंट्स, नन्हें मेहमान की झलक शेयर की अनाउंसमेंट

ईद पार्टी में भी शूरा को फैंस को बताया था प्रेग्नेंट

वहीं, अभी तक ये तो रिवील नहीं हुआ है कि शूरा को अरबाज खान इस क्लिनिक में क्यों लेकर गए थे? शूरा को क्या समस्या है? लेकिन ये जरूर पता चल गया है कि उनके क्लिनिक जाने का कारण प्रेग्नेंसी नहीं है। आपको बता दें, हाल ही में अर्पिता खान की ईद पार्टी में भी शूरा खान पैपराजी को अवॉइड करती हुई नजर आई थीं। इसके बाद से फैंस को लगने लगा था कि शायद वो अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं।


Topics: