TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

Exclusive: Arbaaz Khan की दूसरी बेगम का खुलासा, 15 नहीं 25 साल छोटी हैं Shura Khan

Arbaaz Khan-Shura Khan age Difference: शूरा ने अपनी सही उम्र का खुलासा किया। आइए जानते हैं अरबाज से कितनी छोटी हैं 'खान परिवार' की नई बहू...

INSTAGRAM
Arbaaz Khan-Shura Khan age Difference: इन दिनों बी-टाउन का नया कपल अरबाज खान और शूरा खान सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन कपल को स्पॉट किया जा रहा है। साथ ही दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है। इस बीच शूरा खान ने अपनी उम्र को लेकर E24bollywood से एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपनी सही उम्र का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि आखिर 'खान परिवार' की नई बहू की उम्र क्या है और वो अरबाज खान से कितनी छोटी हैं? यह भी पढ़ें- कब और कहां देख सकते हैं Golden Globe Awards 2024? जानें एक-एक डिटेल

शूरा ने बताई अपनी सही उम्र

दरअसल, हाल ही में E24bollywood से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए शूरा ने अपनी सही उम्र बताई। उन्होंने E24bollywood के इंस्टाग्राम हैंडल पर मैसेज किया और कहा कि मेरी उम्र के बारे में गलत जानकारी दी गई है, जिसके बाद E24bollywood ने शूरा को रिप्लाई किया और सही उम्र बताने के लिए कहा। इस पर शूरा खान ने रिप्लाई किया और कहा कि वो 31 साल की है। शूरा के मुताबिक, वो अरबाज खान से 25 साल छोटी हैं।

शूरा और अरबाज के बीच 15 नहीं बल्कि 25 साल का ऐज गेप

इससे साफ है कि शूरा खान और अरबाज के बीच 15 नहीं बल्कि 25 साल का ऐज गेप है। हालांकि इससे पहले खबरें थी कि शूरा अरबाज से 15 साल छोटी हैं और वो 41 साल की है, लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है, जिससे उनकी उम्र साफ हो गई है। बता दें कि शूरा और अरबाज अपनी शादी के बाद से ही जमकर लाइमलाइट बटोरी रही है।

24 दिसंबर 2023 को एक-दूजे के हो गए अरबाज और शूरा

बता दें कि बीते साल 24 दिसंबर 2023 को अरबाज और शूरा एक-दूजे के हो गए। जैसे ही कपल की निकाह सेरेमनी से फोटोज सामने आई, तो सोशल मीडिया पर छा गई। बताते चलें कि शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट है। इतना ही नहीं बल्कि वो अभिनेत्री रवीना टंडन के भी बेहद करीब हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.