TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Salman Khan की नई भाभी Sshura Khan के साथ हो गया हादसा, पोस्ट में हुआ खुलासा

Sshura Khan Instagram: सलमान खान की नई भाभी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बात की जानकारी खुद शूरा खान ने एक पोस्ट के जरिए दी है।

Arbaaz Khan With Wife Sshura Khan. Photo Credit: Instagram
दबंग फिल्म निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने पिछले साल 24 दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही दोनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस बीच शूरा खान (Sshura Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अरबाज खान की दूसरी पत्नी का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद शूरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। हालांकि ठीक होने के बाद शूरा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

इस्टाग्राम पोस्ट पर दी जानकारी

सलमान खान की नई भाभी शूरा खान (Sshura Khan Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल हैक हो गया था। शूरा ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, पिछले हफ्ते मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से छेड़छाड़ हो गई थी और यह काफी निराशाजनक था। मैंने अपना हैक अकाउंट फिर से शुरू कराने के लिए अपनी दोस्त शैली भूत्रा से मदद ली। मैं उन सभी का इस मदद के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वापस आकर अच्छा लग रहा है।' यह भी पढ़ें: कौन हैं Kangana Ranaut की को-स्टार मल्लिका जिनकी घर में मिली डेड बॉडी? विवादों से रह चुका नाता

अरबाज संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

आपको बता दें कि अरबाज खान की नई दुल्हनिया एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती हैं लेकिन फिर भी वह हैकर्स के जाल में फंस गईं। हालांकि एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उनका ये अनुभव कैसा रहा। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम होने से पहले शूरा खान ने अरबाज खान के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में दोनों कपड़ों की ट्विनिंग करते दिखे थे।

क्रिसमस के मौके पर की थी शादी

गौरतलब है कि अरबाज खान ने अपनी लेडी लव से पिछले साल दिसंबर में शादी करके फैंस को चौंका दिया था। एक्टर ने क्रिसमस डे के मौके पर परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में निकाह रचाया था। अरबाज और शूरा की दूसरी शादी पर सलीम खान ने भी अपना रिएक्शन दिया था। अरबाज खान की शादी पर उनके पिता सलीम खान ने कहा था कि उन्हें इस शादी से कोई दिक्कत नहीं है। वहीं सलमान खान ने कहा था कि अरबाज किसी की सुनते नहीं हैं।


Topics:

---विज्ञापन---