Anushka Sharma And Virat Kohli: बी-टाउन के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आए दिन किसी न किसी कारण के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कभी वे किसी इवेंट में शिरकत करके चर्चा में आ जाते हैं तो कभी अवॉर्ड शो में अपने ग्लैमरस अंदाज से सबको हैरान कर देते हैं। इस बात में तो कोई शक नहीं कि ये कपल बी-टाउन का मोस्ट फेवरेट कपल है।
बैडमिंटन खेलते नजर आए कपल (Anushka Sharma And Virat Kohli)
दरअसल अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते ये कपल कुछ ही मिनटों में खबरों में आ जाता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है। इस वीडियो में यह कपल बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहा है।
मैच जीत फैंस को किया इंप्रेस
बता दें कि विराट-अनुष्का हाल ही में बेंगलुरु में एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कई सारे छोटे-छोटे इवेंट में हिस्सा लिया। इसी दौरान विराट और अनुष्का का एक वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें दोनों ही टीम बनाकर एक दूसरे कपल के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। दोनों इस वीडियो में काफी खुश और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। मजा तब और दोगुना हो जाता है जब ये कपल मैच जीत जाते हैं।
चकदा एक्सप्रेस में आएंगी नजर
अब लोग इस वीडियो को देखने के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हए लिखा, “फेवरेट कपल” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने रेड हार्ट का इमोजी बनाया। चलिए अब बात कर लेते हैं अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की वे जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आए थे। ये फिल्म झुलन गोस्वामी की जिंदगी पर बनी हुई है जिसे प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है।