---विज्ञापन---

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की सेल्फी में फोटोबॉम्बिंग करती दिखीं अनुषा, फराह खान बोलीं- ‘साली तो..

मुंबई: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टी मना रहे हैं। वैकेशन के दौरान दोनों वहां के एक म्यूजिक शो में शामिल हुए थे, जहां से उन्होंने कई मजेदार पलों को कैमरे में कैद किया। यूं तो ये जोड़ी अपने फैंस को एक के बाद एक अपने वैकेशन […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 19, 2022 14:17
Share :

मुंबई: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टी मना रहे हैं। वैकेशन के दौरान दोनों वहां के एक म्यूजिक शो में शामिल हुए थे, जहां से उन्होंने कई मजेदार पलों को कैमरे में कैद किया। यूं तो ये जोड़ी अपने फैंस को एक के बाद एक अपने वैकेशन की कई झलकियां देती देखी जा रही है।

इस बीच दोनों ने सिडनी के कैपिटल थिएटर में मौलिन रूज द म्यूजिक का मज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ शिबानी की बहन और फरहान की साली साहिबा अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) भी थीं। शो के दौरान फरहान और शिबानी अपनी सीट पर सेल्फी क्लिक करते देखे गए, जब अनुषा ने फोटोबॉम्बिंग कर उनके सेल्फी में घुसने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

आउटिंग का एक बूमरैंग वीडियो फरहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है, जिसमें शिबानी अनुषा को फ्रेम से बाहर धकेलती देखी जा सकती हैं। फरहान ने इस क्लिप को साझा करते हुए कैप्शन दिया, “वीडियो सब कुछ बयां कर देता है।” अनुषा ने इसके रिप्लाई में लिखा कि, “हाहाहा, तुम लोग बहुत मतलबी हो।” फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इसी साल 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं। सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। शादी जावेद अख्तर के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी।

फरहान का पोस्ट देखते ही देखते तेजी से वायरल होने लगा और सेलेब्स ने भी इसपर प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं की। कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान ने लिखा, ‘साली तो…’ साथ ही हंसने वाली इमोजी भी जोड़ी। दूसरी ओर फरहान की साली साहिबा अनुषा दांडेकर ने लिखा, ‘हाहाहा तुमलोग बहुत खराब हो।’

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, फरहान अख्तर एक दशक के बाद प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ ‘जी ले जरा’ के जरिए निर्देशन में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा हाल ही में, फरहान ने बहुप्रतीक्षित मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) प्रोजेक्ट्स में से एक, ‘मिस मार्वल’ के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 19, 2022 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें