Anupamaa Spoiler Alert 11 July: टीवी के फेमस शो “अनुपमा” में अनुपमा की अमेरिका की उड़ान में बस कुछ ही वक्त बचा है। इस बीच कपाड़िया मेंशन से लेकर शाह हाउस तक हर किसी को अनुपमा की जरूरत का एहसास हो रहा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या अनुपमा अपनी मंजिल तक पहुंच पाती है या नहीं।
छोटी अनु की बिगड़ी हालत (Anupamaa Spoiler Alert 11 July)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो “अनुपमा” में आगे देखने को मिलेगा कि छोटी अनु की हालत देख अनुज बहुत परेशान है लेकिन वह चाहते हुए भी अनुपमा को बुला नहीं सकता। छोटी अनु की हालत अनुज को बुरी तरह तोड़ देगी। वह अकेले में जाकर आंसू बहाएगा और सामान तोड़ने-फोड़ने लगेगा। अनुज रो-रोकर अंकुश से पूछेगा कि मैं ऐसा क्या करूं कि मेरी अनु की तबीयत पूरी तरह से ठीक हो जाए।
https://www.instagram.com/reel/CuijyZJgGKz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5ac4ec90-0928-4320-a889-129612cf87b5
जोशी परिवार पहुंचा शाह हाउस
दूसरी ओर जोशी निवास में अनुपमा जाने की तैयारी करेगी। उससे मिलने के लिए शाह परिवार वहां आ धमकेगा और अनुपमा से ढेर सारी बातें करेगा। अनुपमा जाते-जाते कान्हा जी से बात करेगी और सबके लिए प्रार्थना करेगी। हालांकि जाने से पहले उसका दिल बहुत घबराएगा और वह बार-बार अनुज और छोटी अनु की फोटो देखेगी।
अमेरिका के लिए होगी रवाना
इतना ही नहीं अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि छोटी अनु को दौरा पड़ेगा और वह मम्मी-मम्मी चिल्लाते हुए घर से भागेगी। हालांकि घर से बाहर निकलने से पहले ही अनु गिर जाएगी। दूसरी ओर अनुपमा के घर से निकलने से दीवार पर टंगी फोटो गिर जाएगी, जिससे अनुपमा का दिल और बैठ जाएगा। इन सबके बीच फैंस को लग रहा है कि शायद अनुपमा अमेरिका जाने के फैसले को बदल सकती है। इन सबके बीच आने वाला एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।