---विज्ञापन---

Anupamaa: नए समर की हो गई एंट्री, आते ही मां के साथ किया शानदार डांस

मुंबई: जबसे टीवी एक्टर पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ (Anupamaa) शो से बाहर जाने की खबर आई थी, तब से फैंस परेशान थे कि ना जाने अब कौन समर की जगह ले पाएगा। मेकर्स ने अनुपमा के ऑनस्क्रीन बेटे के रूप में सागर पारेख को कास्ट किया, जिसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 6, 2022 16:35
Share :

मुंबई: जबसे टीवी एक्टर पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ (Anupamaa) शो से बाहर जाने की खबर आई थी, तब से फैंस परेशान थे कि ना जाने अब कौन समर की जगह ले पाएगा। मेकर्स ने अनुपमा के ऑनस्क्रीन बेटे के रूप में सागर पारेख को कास्ट किया, जिसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी। सागर (Sagar Parekh) ने रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) यानी अपनी ऑनस्क्रीन मां अनुपमा के साथ एक वीडियो शेयर कर खुद को फैंस से रू-ब-रू करवाने की कोशिश की।

इस वीडियो में रुपाली और सागर (Rupali & Sagar Video) को ऑनस्क्रीन मां-बेटे की जोड़ी बन डांस करते हुए देखा जा सकता है। इसमें अनुपमा और नए समर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, बैकग्राउंड में इमोशनल ट्रैक ‘तू कितनी अच्छी है’ पर एक साथ झूमते हुए देखा जा सकता है। वीडियो (Anupamaa & New Samar Video) को साझा करते हुए सागर ने कैप्शन में लिखा, ‘अनुपमा और समर.. मैं वादा करता हूं कि मैं किसी को निराश नहीं करूंगा..! आज से मुझे समर के रूप में देखें..! आपके प्यार और आशीर्वाद की उम्मीद में।’ वीडियो सोशल मीडिया वर्ल्ड में काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

 

वीडियो पर नेटिजेंस की ओर से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘समर के रूप में आपका स्वागता है।’ दूसरे ने लिखा, “अनुपमा परिवार में आपका स्वागत है! समर के रूप में आपको प्यार करते हुए … आप आज शानदार थे और आगे से आप से इस तरह के और शानदार प्रदर्शनों की प्रतीक्षा कर रहे थे! शुभकामनाएँ।”

पारस कलनावत जिन्हें डेली सोप अनुपमा में समर के रूप में बेहद पसंद किया गया था, उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि मेकर्स ने उन्हें बिना बताए शो से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया क्योंकि उन्होंने राइवलरी चैनल के शो को साइन कर लिया।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 06, 2022 04:35 PM
संबंधित खबरें