मुंबई। बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने ‘फ्रेंडशिप डे 2022′ (Friendship Day 2022) के मौके पर खास पोस्ट साझा किया है। पोस्ट की गई तस्वीर में अनुपम खेर, टॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) संग पोज देते नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, साथ ही अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां दिखाते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी और रजनीकांत (Anupam Kher And Rajinikanth) की एक फोटो शेयर की है जिसे शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त @rajinikanth जैसा ना कोई था, ना कोई है और ना कोई होगा! बहुत अच्छा लगा आज मिलके। जय हो!’ इसी के साथ उन्होंने खुशी वाली इमोजी भी बनाया है।
https://tokyosmyrna.com/) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
इस फोटो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं और दोनों पर प्यार लुटा रहे। आप फोटो में देख सकते है कि, अनुपम खेर ने हाथ में किताब ले रखी हैं और रजनीकांत व्हाइट कुर्ते में सिंपल अंदाज में दिख रहे हैं। इस फोटो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं और दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं। एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर। एक अन्य यूजर ने लिखा, दो दिग्गज एक्टर एक ही फ्रेम में।’
अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘इमरजेंसी’ के साथ-साख टॉलीवुड स्टार रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। इसी के साथ वो तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकेय-2’ में दिखाई देंगे। वहीं रजनीकांत की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे।
Edited By