Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Vicky Jain: हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए धीरे-धीरे जंग का मैदान बनाता जा रहा है। इस बार शो में कपल भी नजर आ रहे हैं, जिनमें ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) शामिल है। हालांकि, शो के दौरान तीन कपल्स के बीच कभी-कभार आपसी मतभेद देखने को मिलते रहते हैं।
वहीं, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्तों को लेकर फैंस डर चुके हैं। टीवी जगत की सबसे प्यारी जोड़ी के तौर पर पहचाने जाने वाले अंकिता और विक्की के लिए बिग बॉस का घर का पनौती साबित हो रहा है। दोनों की लड़ाईयां इस हद तक बढ़ चुकी हैं कि फैंस इस बात का दावा कर रहे हैं कि दोनों का रिश्ता अब ज्यादा चल नहीं पाएगा। शो की शुरुआत से ही अंकिता और विक्की के बीच झगड़े ही देखने को मिल रहे हैं।
https://twitter.com/ImSfizzaa/status/1721255388102975510
Bigg Boss के घर में दोनों के रिश्तों में आई दरार
वहीं, दोनों अपने इन्हीं झगड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हो रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स अंकिता को ट्रोल कर रहे हैं तो, कुछ उनके पति विक्की को ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ‘वो अक्सर अपनी पत्नी की बेइज्जती करते रहते हैं’। इसी बीच ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान ने भी विक्की के बिहेवियर को लेकर और उनकी पत्नी अंकिता के लिए खराब बिहेवियर के लिए लताड़ लगाई थी।
यह भी पढ़ें: Juhi Chawla Birthday: जब जूही ने Salman Khan को कर दिया था रिजेक्ट, Tiger आज भी मारते हैं एक्ट्रेस को ताना
Tomorrow's Episode Promo: Vicky Bhaiya in Dimaag Room. Ankita says Tumne mujhe use kiya hai, abse samjhane ham shaadi suda nahi.
Aur Babu Bhaiya hue violent, maare dhakke aur plate ko toda 😱https://t.co/FGqDad2IM1
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 12, 2023
‘दिल का घर’ से ‘दिमाग का घर’ में शिफ्ट हुए Vicky Jain
हाल में सामने आए ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17 Promo) अब नए प्रोमो में विक्की जैन को ‘दिल का घर’ से ‘दिमाग का घर’ में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां अंकिता उनके साथ नहीं होंगी। हालांकि, इस बात को सुनने के बाद अंकिता थोड़ी परेशान हो जाती हैं, लेकिन विक्की को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता और वो हंसने लगते हैं।
विक्की की मस्ती देख बिग बॉस भी तंज मारते हुए अंकिता से कहते हैं, जिनके लिए आप उदास हो रही हैं वो नाच-गा रहे हैं। इस दौरान अंकिता विक्की से कहती हैं ‘तुमने मुझे इस्तेमाल किया भूल जाओ कि अब हम शादीशुदा हैं। तुम्हे अकेले खेलना है खेलो तुम हमेशा से ही ऐसे थे। तुम स्वार्थी हो’।