TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Ankita Lokhande और Vicky Jain की हुई Bigg Boss 17 में एंट्री? Couples VS Singles थीम पर चलेगा शो

Ankita Lokhande-Vicky Jain Big Boss 17 Entry: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस शो को लेकर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं।इस सीजन से जुड़ सकते सभी कंटेस्टेंट्स के नाम एक-एक कर रिवील हो रहे हैं। इसी बीच टीवी की एक पॉपुलर जोड़ी भी […]

Image Credit : Instagram
Ankita Lokhande-Vicky Jain Big Boss 17 Entry: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस शो को लेकर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं।इस सीजन से जुड़ सकते सभी कंटेस्टेंट्स के नाम एक-एक कर रिवील हो रहे हैं। इसी बीच टीवी की एक पॉपुलर जोड़ी भी अब इस शो में दिखाई दे सकती है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इस शो में पार्टिसिपेट कर सकती हैं। इतना ही नहीं उनके पति विक्की जैन भी उनके साथ बिग बॉस के घर में कैद होंगे।

यह भी पढ़ें: क्या Shailesh Lodha होंगे Bigg Boss 17 का हिस्सा? Salman Khan के शो में खुल सकते हैं कई राज

कहा तो ये भी जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 17 में फैंस को एक स्पेशल थीम देखने को मिलेगी। इस बार मुकाबला सेलिब्रिटी कपल्स और सिंगल्स के बीच होगा। जी हां, बिग बॉस सीजन 17 की थीम couples vs singles रखी गई है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस थीम के मुताबिक पहले कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इन दोनों के नाम शो के लिए कंफर्म हो चुके हैं।

शो के लिए सामने आए ये नाम

इनके अलावा इस बार शो में जो सेलिब्रिटीज नजर आ सकते हैं उनमे शफक नाज़, एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और अंजुम फकीह का नाम भी शामिल है। वहीं, अवेज़ दरबार, सीमा हैदर, सचिन मीना के नाम को लेकर भी अटकलें भी लहगाई जा रही हैं। साथ ही लॉक अप फेम कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारुकी और अंजलि अरोड़ा भी बिग बॉस 17 में दिखाई दे सकते हैं। इस बार शो से जुड़ सकते सभी नाम ऐसे हैं जो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। [caption id="attachment_321720" align="alignnone" ] Image Credit : Instagram[/caption]

बिग बॉस पर क्या बोले अंकिता और विक्की?

बात अगर विक्की और अंकिता की करें तो ये कपल काफी पॉपुलर है। सोशल मीडिया पर भी इनके लाखों चाहने वाले हैं। 14 दिसंबर, 2021 में इस कपल ने शादी की थी। इससे पहले लम्बे समय तक इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया है। इसे पहले अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी। लेकिन ब्रेकअप के बाद उन्हें विक्की ने सहारा दिया और देखते ही देकते उनका रिश्ता मजबूत हो गया। दूसरी तरफ अभी तक इस बारे में अंकिता और विक्की ने कोई कंफर्मेशन नहीं दी है। मगर अगर ये जोड़ी बिग बॉस में हिस्सा लेगी तो फैंस भी खुश हो जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---