Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: कई महीनों से जिस दिन का पूरी दुनिया इंतजार कर रही थी वो शुभ दिन आज आ ही गया। लम्बे समय तक चलने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन्स के बाद आज फाइनली अनंता और राधिका की शादी है। इस ग्रैंड वेडिंग पर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ है। एक-एक कर सभी लोग अनंत और राधिका की खुशियों में शामिल होने पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब इतने सारे सेलेब्स एक छत के नीचे आए हैं तो उनके लुक पर तो दुनिया की निगाहें ठहरेंगी ही।
3 हसीनाओं ने पहने एक जैसे लहंगे
ऐसे में अब बॉलीवुड की 3 हसीनाएं अपने लुक की वजह से चर्चा में आ गई हैं। ये तीनों कोई और नहीं बल्कि आज कल की 3 सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज हैं। एक हैं एक्ट्रेस अनन्या पांडे, दूसरी हैं उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर और तीसरी हैं जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर। इन तीनों स्टार्स ने एक जैसे ऑउटफिट पहन लिए हैं जिसकी वजह से सभी लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर चल क्या रहा है? इनकी ड्रेस का कलर तो अलग है लेकिन पैटर्न सेम है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ब्लाउज के डिजाइन भी सेम
बता दें, अनन्या पांडे जहां येलो कलर के लहंगे में दिखाई दी हैं तो वहीं उनकी दोस्त शनाया ने बिल्कुल ठीक वैसा ही ब्लू लहंगा कैरी किया। यहां तक तो लोगों को लगे शायद ये दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं तो उन्होंने इस शादी में ट्विनिंग का प्लान बनाया होगा। लेकिन जब खुशी कपूर भी बिल्कुल ऐसा ही लहंगा ग्रीन कलर में पहने हुए दिखीं तो सब हैरान रह गए। बता दें, इन तीनों के सीक्वेंस लहंगे को देख लोग भी सोच में पड़ गए कि ये मामला क्या है। बता दें, इनके ब्लाउज के डिजाइन आगे से तो अलग हैं लेकिन पीछे से वो भी एक जैसे हैं।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani का वेडिंग लुक रिवील, इस चीज पर टिकीं सभी निगाहें
क्या है सेम आउटफिट का कारण?
दरअसल, इन तीनों के ब्लाउज पर Anant’s Brigade लिखा हुआ है। अब इसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद ये तीनों साथ में इस शादी में परफॉरमेंस देने वाली हैं और इसलिए इन तीनों ने सेम आउटफिट्स पहने हैं। अब वो परफॉरमेंस कैसा होगा वो भी जल्द ही पता चल जाएगा क्योंकि शादी की पल-पल की अपडेट सामने आ रही हैं।