TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan के साथ काम कर चुके अभिनेता ने अस्पताल में दम तोड़ा, दो दिन बाद सामने आया मौत का सच

Amitabh Bachchan Priyanka Chopra Co Star Passes Away: हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा में जीवन गुजार रहे अभिनेता अपूर्व शुक्ला की बीते 21 दिसंबर को मौत हो गई थी। दोस्तों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

Image Credit: News 24 Edit
Amitabh Bachchan Priyanka Chopra Co Star Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक और दिग्गज अभिनेता की गुमनामी में अस्पताल के बिस्तर पर मौत हो गई। वह अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ स्क्रीन शेयर कर चुका था। इस खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। 35 साल के मशहूर एक्टर अपूर्व शुक्ला (Apoorva Shukla) ने 22 दिसंबर को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बने रैन बसेरा में आखिरी सांस ली थी। अब उसकी मौत की असली वजह सामने आई है। यह भी पढ़ें: Dhanush और Vijay Sethupathi की मदद भी नहीं आई काम, मशहूर Comedian का गंभीर बीमारी के चलते हुआ निधन

35 साल की उम्र में हुआ निधन

वैसे तो एक्टर की मौत 21 दिसंबर गुरुवार को हुई थी लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सूचना मिलने पर रैन बसेरा पहुंची पुलिस ने दम तोड़ चुके अभिनेता की जेब की तलाशी ली तो जेब से पुलिस को एक पर्ची मिली। इस पर उन्हें एक फोन नंबर मिला जिस पर बात कर उन्हें पता चला कि इस अनजान शख्स का नाम अपूर्व शुक्ला है। ये नंबर एक्टर की मौसी का था। [caption id="attachment_506440" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]

डिप्रेशन में थे एक्टर

ये भी पता चला है कि अपूर्व शुक्ला डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर के पिता एक पत्रकार थे और पिता की मौत से उन्हें सदमा लगा था। जिसके बाद वो धीरे-धीरे डिप्रेशन में चले गए। दरअसल, पिता से पहले वो अपनी मां को भी खो चुके थे। बता दें, अपूर्व शुक्ला को थिएटर का काफी शौक था। उन्होंने जब थिएटर में अपनी कड़ी मेहनत दिखाई तो उन्हें फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल मिलने लगे। साथ ही वो टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं।

इन फिल्मों में किया काम

इतना ही नहीं कुछ समय पहले वेब सीरीज 'हनक' में उन्होंने एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया था। इसके साथ ही उन्होंने 'चक्रव्यूह', 'सत्याग्रह', 'गंगाजल', 'जय गंगाजल' और 'तबादला' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। इतने बड़े प्रोजेक्ट्स में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने वाले एक्टर अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वो करीब एक महीने से रैन बसेरा में रह रहे थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.