Amitabh Bachchan Cryptic Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले सुपरस्टार ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि वह शायद फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि सुपरस्टार ने इस पोस्ट पर सफाई देते हुए रिटायरमेंट की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया। अब अमिताभ बच्चन ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने फैंस का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है।
बिग बी ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘संतृप्ति… और जगह की कमी…एक ही सिक्के के दो पहलू.. अपरिहार्य.. लेकिन मौजूद, जिससे दिमाग ऐसे काम करने लगता है, जिनका उसने कभी सामना नहीं किया हो..!’
बिग बी ने आगे लिखा, ‘सूचना का व्यापक और कई गुना प्रसार हर किसी को एक-दूसरे के पास जाने के लिए मजबूर करता है। जब तक कोई सोचता है कि कहां जाना है, तब तब दूसरे का प्रभाव इस तरह से प्रमुखता लेता है कि पहला खो जाता है और भूल जाता है।’ बिग बी का ये ब्लॉग लोगों का ध्यान खींच रहा है।
यह भी पढ़ें: इतना ही कह सकता हूं..’ Aman Verma ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, 9 साल पहले हुई थी शादी
रिटायरमेंट की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘जाने का समय आ गया है।’ इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस चिंता में आ गए थे। कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद बिग बी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की तरफ इशारा कर रहे हैं। हालांकि ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने क्रिप्टिक पोस्ट के पीछे की वजह का खुलासा किया।
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन पुराने क्रिप्टिक पोस्ट का जिक्र करते हैं। वायरल पोस्ट के बारे में जब उनसे पूछा जाता है तो बिग बी ऑडियंस से सवाल पूछते हैं, ‘जाने का समय आ गया.. इसमें कोई गड़बड़ी है क्या?’ बिग बी आगे कहते हैं, ‘अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है… वह पोस्ट काम पर जाने के लिए था।’