---विज्ञापन---

Natasa Stankovic के दिल में पनपा एक ‘हार्दिक’ रिश्ता? आखिर कौन है वो शख्स?

Aleksandar Alex Ilic, Natasa Stankovic: नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को लेकर कई तरह की चर्चा सुनने को मिल जाती हैं। ऐसे में अब नताशा ने अलेक्जेंडर संग अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 7, 2024 07:00
Share :
Aleksandar Alex Ilic, Natasa Stankovic
Aleksandar Alex Ilic, Natasa Stankovic

Aleksandar Alex Ilic, Natasa Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक जबसे अलग हुए हैं, तबसे ही दोनों किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि, नताशा सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं। जी हां, जबसे नताशा, हार्दिक से अलग हुई हैं, तबसे ही वो सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ ना कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं। इन सबके बीच नताशा और अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को लेकर भी खूब बातें हुई। वहीं, अब नताशा ने अलेक्जेंडर संग अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों में क्या रिश्ता है?

अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक और नताशा का क्या रिश्ता?

जबसे नताशा और हार्दिक अलग हुए हैं, तबसे नताशा अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आ रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में ही देखा जाता है और दोनों पैप्स के कैमरे में सामने भी एक-दूसरे संग पोज देते हैं। ऐसे में ये चर्चा हुई कि शायद दोनों के बीच कुछ चल रहा है। वहीं, अब नताशा ने इसका जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में नताशा ने एक वीडियो शेयर किया है।

---विज्ञापन---
Natasa Stankovic

Natasa Stankovic

नताशा ने शेयर किया वीडियो

नताशा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि अलेक्जेंडर, नताशा को साड़ी पहनाने में उनकी मदद करते हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नताशा ने जो कैप्शन लिखा है वो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। नताशा ने अपनी स्टोरी पर लिखा है कि मेरा बेस्ट फ्रेंड आपके बेस्ट फ्रेंड से बेहतर है। नताशा के इस पोस्ट से साफ है कि अलेक्जेंडर और वो बेहद अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बारे में आ रहे रूमर्स झूठे हैं।

दोनों साथ आते हैं नजर

गौरतलब है कि जैसे ही नताशा और हार्दिक ने अपने अलग होने का ऐलान किया, तबसे ही नताशा को अलेक्जेंडर संग देखा जा रहा है। पार्टी से लेकर जिम तक दोनों साथ नजर आते हैं। ऐसे में लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं कुछ और बात तो नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों ने अलेक्जेंडर को नताशा का कजिन भी बताया, क्योंकि दोनों ही सर्बिया से हैं, लेकिन अब दोनों का रिश्ता साफ हो चुका है, जिसे खुद नताशा ने बताया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Baby John के पोस्टर का Rajinikanth कनेक्शन! इंटरनेट पर क्यों हो रही ये चर्चा?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 07, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें