---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आतंकियों से एक ही बात कहूंगा…’, Pahalgam हमले के बाद Akshay Kumar का भड़का गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केसरी 2 को लेकर बिजी हैं। हाल ही में मुंबई के एक थिएटर हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खिलाड़ी कुमार ने आतंकियों को एक संदेश दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 26, 2025 21:19
Akshay Kumar
Akshay Kumar

Akshay Kumar on Pahalgam Attack: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर देशवासियों के दिल जीतते नजर आए। अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर फैंस के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। अक्षय की बातें सुनकर थिएटर में मौजूद फैंस ने भी एक सुर में उनका साथ दिया।

सिनेमा हॉल में पहुंचे अक्षय कुमार 

मुंबई के एक सिनेमा हॉल में ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां अक्षय कुमार और उनके को-स्टार आर. माधवन ने फैंस को सरप्राइज विजिट दी। फिल्म खत्म होने के बाद अक्षय ने माइक संभाला और दर्शकों से दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हर सीन में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद भारतीयों के दिलों में भड़के गुस्से को महसूस किया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by HT City (@htcity)

अक्षय ने कहा कि आज भी वही गुस्सा हमारे अंदर जिंदा है, खासतौर पर उस भयानक पहलगाम हमले के बाद। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हमें उन आतंकियों को वही जवाब देना चाहिए जो उन्होंने फिल्म में दिया था। जैसे ही अक्षय ने दर्शकों से पूछा कि क्या जवाब देना चाहिए, पूरा थिएटर एक आवाज में गूंज उठा और फिल्म का वही तीखा डायलॉग जोर से बोला गया।

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले खिलाड़ी कुमार 

हाल ही में दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्ट बस पर हमला कर दिया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गोली चलाने से पहले यात्रियों की धार्मिक पहचान पूछी थी, जिससे इस कायराना हमले की क्रूरता और बढ़ जाती है।

कैसी है फिल्म की कहानी? 

‘केसरी चैप्टर 2’ की बात करें तो ये फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार की त्रासदी और उसके बाद उठी क्रांति की लहर पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी है, जिसमें अक्षय का जनरल डायर को दिया गया करारा जवाब खास चर्चा में है।

अक्षय कुमार ने अपने इस इमोशनल स्पीच से एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि देश के जज्बातों को भी बखूबी समझते हैं। फैंस ने भी थिएटर में उनका साथ देकर ये दिखा दिया कि देशवासियों का गुस्सा और एकजुटता आज भी पहले जैसी ही है।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन से किया इनकार, तो यूजर्स ने पूछ डाले मुश्किल सवाल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 26, 2025 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें