---विज्ञापन---

Akankasha Juneja: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई ‘कुंडली भाग्य’ फेम आकांक्षा जुनेजा, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेहनत की कमाई थी’

Akankasha Juneja: आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आम से लेकर खास आदमी तक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा भी जुड़ गई है। दरअसल, ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल में निधि का रोल निभी रही आकांक्षा ने खाना ऑर्डर किया और एक्ट्रेस ऑनलाइन धोखाधड़ी का […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 15, 2024 19:20
Share :
Akankasha Juneja
Akankasha Juneja

Akankasha Juneja: आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आम से लेकर खास आदमी तक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा भी जुड़ गई है।

दरअसल, ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल में निधि का रोल निभी रही आकांक्षा ने खाना ऑर्डर किया और एक्ट्रेस ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई। आकांक्षा ने 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई आकांक्षा जुनेजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना पर एक्ट्रेस का कहना है कि ”हर दिन हम साइबर धोखाधड़ी के मामले सुनते हैं और अलर्ट रहने की कोशिश करते हैं, लेकिन आजकल जालसाज इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वे आपको बेवकूफ बनाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ ही लेते हैं। एक बार खाना ऑर्डर करते समय मुझे एक कंपनी के नंबर से कॉल आया।

हर 5 मिनट में 10 हजार कट रहे थे- आकांक्षा 

आकांक्षा ने आगे बताया कि जहां उस शख्स ने मुझसे ऑर्डर कंफर्म करने के लिए मेरे नंबर पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा। मैंने उनसे ऐसा करने की जरूरत के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि फूड कंफर्म करना और ऑर्डर करना नया प्रोटोकॉल है और जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया, मेरे अकाउंट से हर 5 मिनट में 10 हजार कट रहे थे।”

---विज्ञापन---

‘मेहनत की कमाई के पैसे जब बेवजहा चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है’- आकांक्षा 

इसके आगे आकांक्षा ने कहा कि “मैं बस सोच रही थी कि यह क्या हो रहा है और क्यों? फिर तभी मुझे उस लिंक पर क्लिक करने की याद आई और मैंने तुरंत अपने बैंक से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें मेरा अकाउंट ब्लॉक करने के लिए कहा। इन सब के बीच मैंने तीस हजार गंवा दिये थे, जो वास्तव में मेरे लिए निराशाजनक था क्योंकि ‘मेहनत की कमाई के पैसे जब बेवजहा चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है।’

लोगों को सावधान रहना चाहिए- आकांक्षा 

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस आकांक्षा ने लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि “लोगों को आजकल होने वाले ऑनलाइन स्कैम से बहुत सावधान रहना चाहिए। जालसाज ने मुझे जो लिंक भेजा था, उससे उसे मेरा फोन हैक करने में मदद मिली। कभी भी किसी अनजान शख्स द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि आजकल जालसाज इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वे आसानी से आपको बेवकूफ बना सकते हैं।”

(Valium)

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 24, 2023 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें