---विज्ञापन---

बिग बॉस के सीन पर बवाल के बीच एक और बिस्तर वीडियो लीक, एक और रियालिटी शो एक्सपोज

Love Island Contestant Intimate Video Leak: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में अरमान मलिक और कृतिका मलिक के इंटीमेट सीन को लेकर मचे बवाल के बाद रियलिटी शो  'लव आईलैंड 2' से कंटेस्टेंट का इंटीमेट सीन लीक हो गया है। अब इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स शो को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jul 25, 2024 09:32
Share :
Love Island Contestant Intimate Video Leak
Love Island Contestant Intimate Video Leak.

Love Island Contestant Intimate Video Leak:बिग बॉस ओटीटी 3‘ में यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक का इंटीमेट सीन काफी वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल भी मचा था। बाद में पता चला कि वो वीडियो फेक था। खैर अरमान और कृतिका के इंटीमेट वीडियो पर उठा बवाल अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और रियलिटी शो से कंटेस्टेंट्स का इंटीमेट सीन लीक हो गया है। ये शो कोई और नहीं बल्कि ‘लव आईलैंड 2’ है, जो बिग बॉस के बाद दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि आईटीवी 2 एक डेटिंग शो है, जिसका नया एपिसोड गुरुवार रात टेलीकास्ट हुआ था। शो में आए कंटेस्टेंट जॉय एसेक्स और जेसी पॉट्स डेटिंग के लिए एक विला में थे, जहां उन्होंने असल में सेक्स किया था। जैसे ही दोनों का वीडियो वायरल हुआ तो उसपर हंगामा होना शुरू हो गया।

विला में छिपने को भेजा गया था

बता दें कि रियलिटी शो ‘लव आईलैंड 2’ में जॉय एसेक्स और जेसी पॉट्स को एक रात के लिए विला में भेजा गया था। शो के फॉर्मेट के मुताबिक दोनों को एक रात के लिए छिपना था, इस दौरान दावा किया गया कि दोनों ने शो में सेक्स किया था। एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद देखा गया कि कमरे की लाइट बंद थी और इस दौरान बिस्तर के पास रखी हुई शैंपेन की बाल्टी को हिलता हुआ देखा गया था। जिस तरह से बाल्टी हिल रही थी, उससे दर्शकों का कहना है कि जॉय और जेसी ने एपिसोड के दौरान सेक्स किया था।

---विज्ञापन---

After flirting scenes and the lights went down, fans noticed the champagne bucket beside their bed shaking

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स कौन? फिनाले से पहले देखें लिस्ट, एक का नाम सुन लगेगा झटका!

शैंपेन की बाल्टी हिलते हुए दिखी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स ने जॉय एसेक्स और जेसी पॉट्स को एक विला में रुकने के लिए भेजा था। इस दौरान दोनों को एक शैंपेन की बोतल भी दी गई। एपिसोड के दौरान देखा गया कि जब विला में सभी लाइटें बंद हो गई उसी वक्त जॉय और जेसी ने अपने सिर पर कवर खींच लिया। इसके बाद बिस्तर के पास रखी शैंपेन की बाल्टी तेजी से हिलने लगी जिससे दर्शक कयास लगाने लगे कि शायद दोनों ने शो के दौरान सेक्स किया था। कुछ लोगों ने एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद उसकी आलोचना करनी भी शुरू कर दी।

Love Island fans have been left convinced Joey Essex and Jessy Potts had sex in the villa

यूजर्स भी कर रहे हैं ट्रोल

बता दें कि लव आईलैंड के दर्शकों का कहना है कि जॉय एसेक्स और जेसी पॉट्स दोनों एक साथ सोए थे। इस दौरान एक यूजर ने लिखा, ‘जॉय और जेसी ने कंफर्म शो के दौरान सेक्स किया था।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे उस बाल्टी को झूलते हुए देखने की कोई जरूरत नहीं थी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर शो के दौरान सेक्स नहीं किया तो वहां रखी शैंपेन की बाल्टी क्यों हिल रही थी?’ इस तरह से लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इन सीन में काफी छेड़छाड़ की गई है। बहरहाल, शो में सेक्स करने को लेकर इस शो को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jul 25, 2024 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें