Anuv Jain Wedding: मशहूर सिंगर अनुव जैन को लेकर शॉकिंग खबर मिली है। अक्सर सैड सॉन्ग गाकर लोगों को दुखी होने पर मजबूर करने वाले अनुव जैन ने अब सबको सरप्राइज कर दिया है। सिंगर ने अचानक से शादी कर ली है। अनुव जैन ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया। आपको बता दें, इन दिनों वो अपने गाने ‘अफसोस’ (Afsos) को लेकर सुर्खियों म बने हुए हैं। इस गाने में अनुव जैन ने पॉपुलर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के साथ कोलैबोरेशन किया है।
अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग कर ली शादी
अपनी वेडिंग फोटोज को शेयर करते हुए अनुव जैन ने अपने ही पॉपुलर सॉन्ग की एक खास लाइन लिखी है। ‘जो तुम मेरे हो’ (Jo Tum Mere Ho) गाने की लाइन को अनुव जैन ने अपनी वेडिंग फोटोज के कैप्शन में शेयर किया और लिखा- ‘और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बरात है…।’ बता दें, अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Hridi Narang संग सात फेरे लिए हैं। शेरवानी में सिंगर बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दुल्हन भी लाल रंग के लहंगे में बेहद गॉर्जियस लग रही है।
अनुव जैन की वेडिंग फोटोज हुईं वायरल
कपल के फेस पर शादी की एक्ससाइटमेंट साफ नजर आ रही है। इस ड्रीमी वेडिंग की फोटोज में अनुव जैन अपनी वाइफ को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी वाइफ खुशी से चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं। कपल ने शादी के अलावा कुछ और फंक्शन्स की भी तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में अनुव ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं और उनकी वाइफ गोल्डन आउटफिट में दिख रही हैं। ये फोटो देखकर लग रहा है, जैसे ये कॉकटेल या संगीत पार्टी की होगी। वहीं, आखिरी फोटो तो बेहद ही इंटरस्टिंग है क्योंकि उसमे सिंगर अपनी शादी की मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hina Khan का अस्पताल से वीडियो आया सामने, हाथ पर दिखा बैंडेज; क्या बोलीं एक्ट्रेस?
मेहंदी का डिजाइन है बेहद हटके
अनुव जैन के हाथ पर दिख रहा मेहंदी का डिजाइन इतना हटके है कि आप भी इससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। उन्होंने अपने हाथ पर कोई दूल्हा-दुल्हन या दिल नहीं बनाया, बल्कि गाय का मुंह बनाया है। ये बेहद क्यूट लग रहा है, लेकिन उनके इस डिजाइन का क्या मतलब है और उन्होंने ये क्यों बनवा है? वो अभी तक पता नहीं चला। इसके साथ ही इस पर लिखा हुआ है- ‘IDU।’ अब अनुव जैन की मेहंदी सोशल मीडिया यूजर्स का अटेंशन ग्रैब कर रही है। सेलेब्स और फैंस ने सिंगर को शादी की बधाई देना भी शुरू कर दिया है।