---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hina Khan का अस्पताल से वीडियो आया सामने, हाथ पर दिखा बैंडेज; क्या बोलीं एक्ट्रेस?

Hina Khan: हिना खान का अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा है कि फैंस भी मोटीवेट हो गए हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 18, 2025 17:07
Hina Khan
Hina Khan File Photo

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें लेकर फैंस टेंशन में हैं। 2 दिन से एक्ट्रेस अस्पताल में हैं और ये बात सुनकर हिना के फैंस घबराए हुए हैं। हालांकि, बात घबराने की नहीं है। हिना अपने ट्रीटमेंट के लिए एडमिट हुई हैं और इसके बाद ही वो बेहतर हो पाएंगी। फिर भी फैंस की चिंता खत्म नहीं हो रही। हिना खान के पोस्ट देखकर उनके चाहने वाले लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। हिना भी लगातार अस्पताल से तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपना अपडेट दे रही हैं। इसी बीच अब हिना का अस्पताल के बिस्तर से एक नया वीडियो सामने आ गया है।

हिना खान ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो

इस बार हिना कैंसर से जंग के बीच लोगों को खास मैसेज देते हुए नजर आ रही हैं। इस तकलीफ में भी हिना खान टूटने की जगह मजबूती से खड़ी हैं और साथ ही लोगों को भी इंस्पायर कर रही हैं। एक्ट्रेस का नया वीडियो भी काफी इंस्पायरिंग है। इस वीडियो से न सिर्फ उनके फैंस को हिम्मत मिलेगी, बल्कि वो लोग जो जिंदगी में किसी मुश्किल का सामना कर रहे हैं, उनका नजरिया भी इसे देखने के बाद बदल जाएगा। वीडियो में हिना अस्पताल के कपड़ों में नजर आ रही हैं और फैंस को स्पेशल मैसेज दे रही हैं।

---विज्ञापन---

अस्पताल में किस हालत में दिखीं हिना खान?

हिना खान को टोपी लगाए हुए देखा जा सकता है। साथ ही हिना खान के एक हाथ पर बैंडेज भी दिखाई दे रहा है। इसे देखकर पता लग रहा है कि हिना खान को ड्रिप लगी थी। अब इस हालत में भी हिना ने एक वीडियो बनाया है। वीडियो में वो एक बच्चे की आवाज में बोलती हुई नजर आ रही हैं। हिना खान ने कहा, ‘हमारा दिन अच्छा नहीं होता, इसे इसे खुद अच्छा बनाना पड़ता है। अब जाओ और उसे ग्रेट डे बनाओ।’ इस वीडियो में हिना खान दर्द में भी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने जो बातें कहीं हैं वो बेहद गहरी हैं।

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: ‘मिट्टी के तेल’ के बाद ‘लाड़ली’ करेगी खतरनाक स्टंट? Rohit Shetty के शो का मिला ऑफर?

वायरल हुआ हिना खान का वीडियो

अब हिना खान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए हिना खान सोशल मीडिया पर पॉजिटिविटी फैलाने की कोशिश कर रही हैं। उनकी ये कोशिश अब लोगों को पसंद आ रही है। वीडियो को देखकर फैंस हिना खान को पसंद कर रहे हैं और उन पर प्यार और दुआएं बरसा रहे हैं। हिना खान का वीडियो चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि हिना खान को कब डिस्चार्ज मिलेगा? फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

First published on: Feb 18, 2025 05:07 PM

संबंधित खबरें