---विज्ञापन---

इंडस्ट्री छोड़ साध्वी बनीं राष्ट्रपति अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस? महाकुंभ में Ishika Taneja ने कबूला सच!

Ishika Taneja Leave Showbiz: राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं फिल्म 'इंदु सरकार' एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। महाकुंभ पहुंचकर उन्होंने गुरु दीक्षा ली है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 6, 2025 15:43
Share :
actress ishika taneja leave showbiz turn sadhvi at mahakumbh 2025
Ishika Taneja. File Photo

Ishika Taneja Leave Showbiz: इस वक्त महाकुंभ 2025 में कई हस्तियां पहुंच रही हैं। कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने यहां पहुंचकर सन्यास लिया था। अब एक और एक्ट्रेस का नाम चर्चा में आ गया है। ये कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं इशिका तनेजा हैं। इशिका ने शोबिज छोड़कर अध्यात्म की राह पकड़ ली है। उन्होंने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ले ली है। इशिका 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में पहुंची थीं जहां उन्होंने पवित्र स्नान के साथ अपने आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत की। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

क्यों ग्लैमर वर्ल्ड को कहा अलविदा?

इंडिया टुडे से बातचीत में इशिता तनेजा ने बताया कि शोबिज में उन्होंने नाम और शोहरत तो हासिल की लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ अधूरापन था। एक्ट्रेस ने कहा कि लाइफ में सुख-शांति के अलावा जिंदगी असल को सुंदर बनाना भी जरूरी होता है। हर बेटी को धर्म की रक्षा और उसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की सास ने इंडियन लुक में दिखाया स्वैग, बहू से ज्यादा बटोर रहीं चर्चा

महिलाएं सनातन की सेवा करने के लिए

इशिता तनेजा ने कहा कि उनकी जर्नी बहुत पहले शुरू हुई थी। वह आर्ट ऑफ लिविंग का हिस्सा रह चुकी हैं। वह टी-सीरीज के गई गानें कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने सही वक्त पर वापसी कर ली। एक्ट्रेस ने कहा, ‘महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं। वह सनातन धर्म की सेवा के लिए बनी हैं।’ इशिता ने पब्लिसिटी स्टंट को खारिज करते हुए कहा कि अब वह अपनी पुरानी साइड पर लौटकर नहीं जाएंगी। अगर उन्हें फिल्में प्रोड्यूस करने का मौका मिला तो करेंगी लेकिन उनमें भी वह सिर्फ सनातन धर्म का प्रचार करेंगी।

मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकीं इशिता

बता दें कि इशिका तनेजा साल 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं। इसके अलावा 2016 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तरफ से भारत की 100 फीमेल अचीवर्स श्रेणी में राष्ट्रपति अवॉर्ड मिल चुका है। एक्ट्रेस गिनीज बुक का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो इशिता तनेजा को 2017 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह विक्रम भट्ट की सीरीज ‘हद’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 06, 2025 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें