Aishwarya Rai Bachchan Shares Post For Abhishek Bachchan: आज सुबह से ही बच्चन परिवार को लेकर कई तरह की खबरें पढ़ने और सुनने को मिल रही हैं। आज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का जन्मदिन है और वो 48 साल के हो गए हैं। इस खुशी भरे दीन पर अब तक उनके लिए कई बधाई भरे मैसेज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। आज उनकी बहन श्वेता बच्चन का स्पेशल पोस्ट भी खूब सुर्खियों में रहा। जिस तरह से श्वेता ने अपने छोटे भाई पर प्यार लुटाया उसके बाद फैंस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कुछ को ऐसा लग रहा था कि ऐश्वर्या इस बार अपने पति को बर्थडे विश नहीं करनी वालीं। तो कुछ लोगों का कहना था कि लोगों को ये दिखाने के लिए कि उनका और अभिषेक का रिश्ता सलामत है वो पोस्ट जरूर करेंगी।
यह भी पढ़ें: ‘इसको करंट के झटके दो’, ट्रोल हो रहीं Urfi Javed का नया अवतार देख उड़ जाएगी आपकी भी नींद
वायरल हुआ ऐश्वर्या का अभिषेक के लिए पोस्ट
ऐसे में खुशखबरी ये है कि फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। जिस चीज का सभी को इंतजार था वो हो ही गई। सारी कंफ्यूज़न मिटाते हुए ऐश्वर्या राय ने अपने अलगाव की अफवाहों के बीच अब अपने पति के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर दिया है। ऐश्वर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अभिषेक और आराध्या की एक तस्वीर शेयर की है। इस हैप्पी फैमिली फोटो के साथ एक्ट्रेस ने अभिषेक के बचपन की एक क्यूट सी तस्वीर भी शेयर की है। इन यादों को लोगों के साथ बांटते हुए एक्ट्रेस ने प्यार भरा कैप्शन भी लिखा और स्पेशल अंदाज में अपने हस्बैंड को जन्मदिन की बधाई दी। तो चलिए देखते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इस पोस्ट में क्या लिखा है।
ऐश्वर्या ने पति के लिए क्या लिखा?
ऐश्वर्या ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, बहुत सारी खुशियां, प्यार, शांति और अच्छी सेहत के साथ भगवान आपको आशीर्वाद दें। शाइन करते रहो!’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल के इमोजी और नजर से बचाने वाले इमोजी भी बनाए हैं। अब सोशल मीडिया का अभिषेक बच्चन के लिए किया गया ऐश्वर्या राय बच्चन का ये पोस्ट वायरल हो गया है। फैंस इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सभी को बस इसी पोस्ट को देखने का इंतजार था। ऐसे में अब फैंस राहत की सांस ले सकते हैं। तो चलिए देखते हैं इस पोस्ट पर यूजर्स कैसे रिएक्ट और कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया है, ‘लड़की ने तलाक की अफवाह खत्म कर दी!’ एक बोला, ‘तलाक की अफवाह फैलाने वालों को तमाचा।’
लोगों के रिएक्शंस
किसी ने वायरल मीम देख लिखा, ‘अभिषेक नाम का बंदा बस सलमान खान से ही जीत सकता है।’ एक फैन ने प्यार लुटाते हुए कहा, ‘भगवान भला करे। इतना प्यारा परिवार।’ इसी बीच एक ट्रोलर ने ऐश्वर्या राय बच्चन को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘बहुत जल्दी याद आ गया मैडम को।’ तो एक यूजर ने आराध्या को लेकर भी टिप्पणी की है। उसने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं आराध्या अपनी मां की कॉपी है।’ एक ट्रोलर ने बर्थडे के दिन अभिषेक को ही फटकार लगा डाली और लिखा, ‘नालायक अभिषेक, सीखो कुछ ऐश्वर्या से।’ इतना ही नहीं एक ने गाने की लाइन लिखते हुए कहा है, ‘क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती।’