---विज्ञापन---

Then and Now: बचपन में क्यूटनेस से लूटी महफिल, अब जवान होकर लगा रहे हैं हॉटनेस का तड़का

Cutest Bollywood Actress: भारतीय अभिनेताओं को करीब-करीब हर कोई फॉलो करता ही है और सभी लोग उनके बारे में जानना चाहते है, कि जिन कलाकारों को हम पसंद करते हैं, उनकी असल जिंदगी कैसी है और वह जैसे बचपन में दिखते थे क्या बड़े होकर भी वह बचपन जैसे ही क्यूट दिखते है। आपकी इसी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 18, 2023 12:03
Share :

Cutest Bollywood Actress: भारतीय अभिनेताओं को करीब-करीब हर कोई फॉलो करता ही है और सभी लोग उनके बारे में जानना चाहते है, कि जिन कलाकारों को हम पसंद करते हैं, उनकी असल जिंदगी कैसी है और वह जैसे बचपन में दिखते थे क्या बड़े होकर भी वह बचपन जैसे ही क्यूट दिखते है।

आपकी इसी पसंद को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख और काजोल का बेटा कृष (जिबरान खान) बड़ा होकर कितना हैंडसम हंक दिखता है। इसके साथ ही बताएंगे कि ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी भी बड़ी होकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही है। साथ ही सना सईद, K3G में ‘छोटी करीना’ बनीं मालविका राज, दर्शील सफारी और अहसास चन्ना के बारे में भी बताएंगे।

---विज्ञापन---

जिबरान खान (Jibran Khan)

हिंदी फिल्म उद्योग में जिबरान खान नर्तक और अभिनेता के रूप में काम करते है। जिबरान खान ने हिंदी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में मुख रूप से काम किया है। साथ ही जिबरान ने कभी खुशी कभी गम, रिश्ते और क्यों की मैं झूठ नहीं बोलता जैसी शानदार फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया पर जिबरान की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और जिबरान के अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। जिबरान ने हमेशा ही अपने क्यूट लुक्स से बडे़ पर्दे पर तहलका मचाया है।

और पढ़िए –Movie Release on OTT: इस हफ्ते देखिए बॉलीवुड की सात नई फिल्में, जानें कहां देख सकते हैं

---विज्ञापन---

र्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra)

कहते हैं कि कुछ लोग समय के साथ भी नहीं बदलते है और जैसे बचपन में दिखते थे, वो हमेशा वैसे ही दिखते है। ऐसा ही कुछ बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को देखकर भी लोग कहते हैं। मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा आज भी उतनी ही क्यूट और मासूम है, जितनी बचपन में थी। इतना ही नहीं बल्कि जैसे-जैसे हर्षाली मल्होत्रा बड़ी हो रही है, उनकी खूबसूरती भी बढ़ रही है। ये पढ़कर आपको एक बार फिर से मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा की याद आई होगी और आपको उनको देखने का मन किया होगा, तो चलिए देखते है, कि आखिर बड़ी होकर मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा कैसी दिखती है।

 

सना सईद (Sana Said)

कुछ कुछ होता है में छोटी अंजली का किरदार निभाने वाली सना सईद अब भी बेहद सुंदर दिखती है। इसके साथ ही सना फिल्म ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन सना को सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू स्टूडेंट ऑफ द ईयर से मिला है, जिसमें उन्होंने वरुण धवन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. बचपन में क्यूट और बबली सी दिखने वाली सना के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर सभी हैरान थे। सना अब बेहद ग्लैमरस है और वह अपने हर लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है।

और पढ़िए —फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ और ‘आई एम कलाम’ के लेखक संजय चौहान का निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

 

मालविका राज (malavika raj)

2001 में आई करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम लोगों को बहुत पसंद आई थी और इस फिल्म ने सफलता के झंडे भी गाड़े थे। इस फिल्म में छोटी करीना कपूर के रोल में नजर आईं मालविका राज को लोगों ने खूब प्यार दिया था। मालविका राज अब बेहद ग्लैमरस हो गई हैं और अब अभिनेत्री मालविका का पूरा लुक बदल चुका है। मालविका राज की खूबसूरती अब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं।

 

दर्शील सफारी (Darsheel Safari)

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में आईकॉनिक किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी अब भी अपनी धाक जमाए बैठे हैं. दर्शील सफारी जो बचपन में अपने दो बड़े दांतों के चलते खूब क्यूट दिखते थे, आज भी फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन के दिवाने हो जाते है। दर्शील सफारी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है।

और पढ़िए –‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ का भोजपुरी रैप वर्जन आपने सुना क्या? सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मजा आ गईल भाई

अहसास चन्ना (Ahsaas Channa)

अहसास चन्ना ‘कोटा फैक्ट्री’ की फेम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करने वाली अहसास ने कई फिल्मों, यूट्यूब वीडियोज और वेब सीरीज में काम किया हैं। अहसास का फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा हैं, लेकिन एक्ट्रेस पर जेंडर चेंज जैसे घिनौने इल्जाम भी लग चुके हैं।

 

तो ये थे बॉलीवुड के वो 6 कलाकार, जिन्होंने आज भी अपने लुक्स से धाक जमा रखी है। जिन भारतीय अभिनेताओं को आप फॉलो करते थे, आज वो बेहद ग्लैमर दिखते है।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 17, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें