---विज्ञापन---

मनोरंजन

करीना ने पहना कार से महंगा गहना, अंबानी खानदान के फंक्शन में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

Kareena kapoor repeats reception necklace: करीना कपूर ने अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में अपना वेडिंग नेकलेस रिपीट किया। सोशल मीडिया पर करीना के लुक और आइडिया की चर्चा हो रही है कि कैसे उन्होंने अपने नेकलेस को लुक के साथ मैच किया।

Author Edited By : Deeksha Priyadarshi Updated: Mar 4, 2024 16:40
kareena kapoor necklace
kareena kapoor necklace

Kareena kapoor repeats reception necklace: सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन्स के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इन्हीं फोटोज में एक फोटो करीना कपूर की भी है, जिसनें लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

दरअसल, करीना ने अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन जो पोलकी नेकलेस पहना था, वो वही नेकलेस था, जो उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन के दिन पहना था। कई रिपोर्ट्स में इस नेकलेस की कीमत 5 लाख बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

रितु कुमार के डिजाइनर ड्रेस के साथ पेयर किया ता नेकलेस

प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन करीना कपूर ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अपने वेडिंग रिसेप्शन वाला पोलकी नेकलेस पेयर किया था, जो उनके लुक पर काफी सूट कर रहा था।

करीना की ये गोल्डन एम्बेलिश्ड आउटफिट डिजाइनर रितु कुमार के क्लोजेट से थी। उन्होंने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ कम्पलीट किया था।

---विज्ञापन---

इस नेकलेस के साथ कैसा था करीना का वेडिंग रिसेप्शन लुक

अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में वो पोल्की नेकलेस था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, करीना ने इसे रिपीट किया था। इससे पहले करीना ने इसे दिल्ली में अपनी शादी के रिसेप्शन के दौरान पहना था। उस समय एक्ट्रेस ने इस नेकलेस को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिंक कलर के डिजाइनर गरारा के साथ पेयर किया था।

Kareena rewear her Delhi reception jewels
byu/Complete-Sweet5222 inBollyBlindsNGossip

करीना ने शादी के दिन रिपीट किया सास शर्मिला का जोड़ा

करीना ने अपनी शादी के दिन भी अपनी सास शर्मिला का शादी का जोड़ा रिपीट किया था। करीना ने भारी एम्ब्रॉयडरी वाला शर्मिला टैगोर का आइवरी शरारा स्टाइल किया था, जिसे उन्होंने मैचिंग टिश्यू कुर्ता और दुपट्टे के साथ पेयर किया था।

हमेशा ट्रेंड सेटर कहलाती हैं करीना 

करीना कपूर एक ट्रेंडसेटर के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन शिमरी साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को उन्होंने हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था।

First published on: Mar 04, 2024 04:39 PM

संबंधित खबरें