---विज्ञापन---

अनुराग कश्यप ने कहा फेमिनिस्ट फिल्ममेकर्स होते हैं धोखेबाज, लापता लेडीज को बताया मस्ट वॉच फिल्म

Anurag kashyap on feminist filmmakers: डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स को लेकर बात की है। अनुराग का कहना है कि इंडस्ट्री में 90 प्रतिशत फिल्म मेकर्स फेमिनिस्ट होने का दिखावा करते हैं।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 8, 2024 18:23
Share :
anurag kashyap
anurag kashyapanurag kashyap

Anurag kashyap on feminist filmmakers: गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, उड़ता पंजाब जैसी लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स को लेकर कमेंट किया है। अनुराग का कहना है कि उनके अनुसार बॉलीवुड के 90 प्रतिशत फेमिनिस्ट फिल्ममेकर्स फ्रॉड हैं। वैसे फिल्ममेकर, जो खुद को नारीवादी और क्रांतिकारी बताते हैं, वो असल में दिखावा करते हैं।

मेकर्स का फिल्म मेकिंग से ज्यादा कॉम्पिटिशन पर ध्यान

अनुराग से इंटरव्यू में फेमिनिस्ट फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर्स को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी फिल्ममेकर नारीवादी होने का दावा करते हैं, दरअसल उनमें से 90 प्रतिशत लोग फेक हैं। उन्होंने बताया कि वो कुछ फिल्ममेकर्स को पर्सनली जानते हैं, जो बस एक दूसरे की टांग खींचने में विश्वास रखते हैं। वो ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिनका ध्यान फिल्ममेकिंग से ज्यादा कॉम्पिटिशन पर होता है।

---विज्ञापन---

ईमानदार और पैसा कमाने वाले मेकर्स में है अंतर

अनुराग ने बताया कि , सभी का फोकस क्लियर होता है, वो जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए। उनमें से कुछ बस पैसा कमाने के लिए काम करते हैं, वहीं कई सच में ईमानदार होते हैं, वो चाहते हैं कि फिल्म हिट भी हो जाए और उसकी अच्छी कमाई भी हो जाए।

कुछ दिनों पहले ही अनुराग की फिल्म एनिमल को हिंदी सिनेमा का गेम चेंजर बताया था। अनुराग का कहना था कि लोग फिलहाल संदीप और उनके विजन को समझ नहीं पाए।

किरण राव की लापता लेडीज को बताया मस्ट वॉच

इंटरव्यू में जब अनुराग से हाल में रिलीज हुई फिल्मों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज बहुत अच्छी लगी। फिल्म की कहानी जितनी मजेदार है उतनी ही इमोशनल भी है। वो खुद फिल्म को देखते हुए रोने लगे। फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जिसे देखकर 10 मिनट के अंदर हंसना और 10 मिनट के अंदर रोना आ सकता है।

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 08, 2024 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें