---विज्ञापन---

UP के प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना हुआ महंगा, अगले सत्र से देनी होगी इतनी बढ़ी हुई फीस, जानें पूरा कैलकुलेशन

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों की जेब ढीली होने वाली है। आने वाले सत्र से पेरेंट्स को ज्यादा फीस (School Fee) देनी होगी, क्योंकि वर्ष 2023 शैक्षणिक सत्र से फीस में 11.69 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। उत्तर प्रदेश की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 19, 2022 10:38
Share :
Delhi Nursery Admission 2023
Delhi Nursery Admission 2023

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों की जेब ढीली होने वाली है। आने वाले सत्र से पेरेंट्स को ज्यादा फीस (School Fee) देनी होगी, क्योंकि वर्ष 2023 शैक्षणिक सत्र से फीस में 11.69 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। उत्तर प्रदेश की अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है।

एसोसिएशन ने जारी किया प्रेसनोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कहा है कि एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

एसोसिएशन के मुताबिक स्कूल फीस में वृद्धि उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के अनुसार है। इस अधिनियम के तहत किसी दिए गए वर्ष के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और 5% को ध्यान में रखते हुए वार्षिक शुल्क में वृद्धि की जा सकती है।

और पढ़िए UP Board Exam 2023 Datesheet: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

ये है स्कूल फीस बढ़ोतरी का कैलकुलेशन

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से चालू सत्र 2022 -2023 के लिए दिया गया CPI 6.69% है। यानी एक्ट के मुताबिक फीस में 6.69%+5% यानी कुल 11.69% तक ही बढ़ोतरी की जा सकती है।

अनिल अग्रवाल ने यह भी बताया कि स्कूलों की फीस में वृद्धि उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के अनुसार ही है। इसके अलावा एसोसिएशन की ओर से अपने सामाजिक एवं शैक्षणिक दायित्वों को पूरा करने के लिए होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी निर्णय लिए गए हैं।

फीस में बढ़ोतरी कोर्ट के आदेश के बाद आई 

बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण फीस वृद्धि के फैसले को रद्द कर दिया गया था। यह फैसला 2021 तक जारी रहा। इसके बाद वर्ष 2022 में निजी स्कूल कोर्ट चले गए, जिसके बाद स्कूलों की फीस में 9% की वृद्धि हुई। अब अगले साल के लिए 12 फीसदी तक स्कूलों की फीस बढ़ने वाली है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 17, 2022 02:32 PM
संबंधित खबरें