संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। फाइनल रिजल्ट घोषित होते ही उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। हालांकि, आयोग की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में फिलहाल छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) का आयोजन इस साल 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 के बीच किया गया था। इस इंटरव्यू राउंड में कुल 2845 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यह इंटरव्यू दो शिफ्टों में हुआ – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शुरू होती थी। यह राउंड मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था।
मेंस परीक्षा (Mains Exam) का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को किया गया था। यह परीक्षा भी दो शिफ्टों में हुई थी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। परीक्षा की शुरुआत निबंध (Essay) पेपर से हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम 9 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था।
इससे पहले, UPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims) का आयोजन 16 जून 2024 को किया था। इस परीक्षा का परिणाम 1 जुलाई 2024 को घोषित किया गया। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में सफल हुए, केवल वे ही मेंस परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल थे।
अब बारी है फाइनल रिजल्ट (Final Result) की, जिसके जरिए यह तय होगा कि कौन से उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए चुना गया है। यह भर्ती प्रक्रिया कुल 1056 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक चली थी।
How to Check UPSC CSE Final Result 2024: कैसे चेक करें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 रिजल्ट?
UPSC CSE Final Result 2024 चेक करने की प्रक्रिया भी बेहद सरल है। उम्मीदवारों को सबसे पहले upsc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां “UPSC Civil Services Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें रोल नंबर के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट होगी। उम्मीदवार Ctrl+F प्रेस करके सर्च बॉक्स में अपना रोल नंबर ढूंढ़ सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण अपडेट या सूचना छूट न जाए। जल्द ही आयोग की तरफ से फाइनल रिजल्ट की तारीख घोषित की जा सकती है।