उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 के बाद घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने अभी रिजल्ट घोषणा की सही तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है।
UPMSP के तहत 62 जिलों के करीब 420 स्कूलों ने बोर्ड की गाइडलाइन की अनदेखी की थी। इन स्कूलों ने 2 अप्रैल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के इंटरनल असेसमेंट के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए थे। हाईस्कूल में स्कूल स्तर पर इंटरनल असेसमेंट और इंटरमीडिएट में मोरल एजुकेशन, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों के अंक बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य था, लेकिन कई स्कूलों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
इसके बाद बोर्ड सचिव श्री भगवती सिंह ने सभी संबंधित स्कूलों को 7 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे तक यह कार्य पूरा करने को कहा था। बोर्ड सचिव ने स्पष्ट किया था कि अगर तय समय तक अंक अपलोड नहीं किए गए तो स्कूलों के संबंधित छात्रों को फेल घोषित किया जा सकता है। ऐसे मामलों में स्कूल प्रिंसिपल को पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।
ऐसे में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने में देर हो सकती है।
UP Board 10th-12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां देखें?
छात्र अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 निम्नलिखित वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं:
1- upmsp.edu.in
2- upresults.nic.in
3- results.gov.in
4- upmspresults.up.nic.in
UP Board 10th-12th Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे कैसे देखें?
स्टेप 1: सबसे पहले इन ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आप यहां आपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर अपना रिजल्ट आ जाएगा।
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड करके रख लें।
इतने प्रतिशत मार्क्स लाने पर होंगे पास
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। इस साल यूपी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल 54,38,597 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 27,40,151 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए और 26,98,446 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों का मिनिमम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।