उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UP Board) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट जारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 10वीं-12वीं में टॉप करने वाले छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से टॉपर्स को बधाई दी और घोषणा की कि प्रदेश स्तर और जनपद (जिला) स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सीएम योगी ने लिखा, “उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावकों एवं गुरुजनों के लिए गर्व का विषय है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!”
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा 2025 में इस साल जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है। रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा राज्य में दूसरा स्थान इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक यादव को मिला है। दोनों ही 97.67% अंको के साथ संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर बनें हैं। वहीं, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता कक्षा 10वीं के थर्ड टॉपर रहे हैं। इन्होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.50% अंक हासिल किए हैं।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर
इस साल प्रयागराज की महक जायसवाल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में 97.20% अंक हासिल करके टॉपर बनी हैं। उन्होंने बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके अलावा अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, कौशांबी की अनुष्का सिंह और प्रयागराज की शिवानी सिंह संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर रहे हैं। इन सभी ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 96.80% अंक हासिल किए हैं। वहीं, इटावा की मोहिनी 96.40% अंकों के साथ थर्ड टॉपर रहीं।
10वीं-12वीं में इतने कैदी हुए पास
इसके अलावा आपको यह भी बता दे कि जेल में बंद कैदियों ने भी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। हाई स्कूल में 94 कैदियों ने परीक्षा दी जिसमें 91 कैदी पास हुए, जबकि 12वीं में 105 में से 91 कैदियों पास हुए हैं।