UGC NET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल एनटीए द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
UGC NET दिसंबर परीक्षा देश भर के 663 केंद्रों पर 32 पालियों में 16 दिनों में 83 विषयों के लिए पांच चरणों में आयोजित की गई थी। 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच कुल 8,34,537 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
और पढ़िए – UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है और अब इसका रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसके रिजल्ट जारी करने को लेकर यूजीसी द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है।
UGC NET Result 2023: पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए गए थे। इसमें पहला पेपर 100 नंबर का था वहीं दूसरा पेपर 200 नंबर का था। इन दोनों पेपर में पास होने के लिए जनरल उम्मीदवार को 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं ओबीसी, एससी एसटी व अन्य के लिए 35 फीसदी अंक लाना जरूरी है।
UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक
-सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपके सामने होगा।
-रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
UGC NET परीक्षा देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता का आकलन करती है। इस परीक्षा के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है या फिर पोस्टग्रेजुएशन की फाइनल वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By