---विज्ञापन---

शिक्षा

साइंस स्ट्रीम से की है 12वीं? यहां जानें टॉप करियर ऑप्शन, लाखों-करोड़ों का मिलेगा पैकेज!

अगर आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से की है, तो आपके पास करियर के कई बेहतरीन विकल्प हैं। इंजीनियरिंग, मेडिकल, रिसर्च से लेकर नए जमाने की फील्ड जैसे डेटा साइंस और AI तक में शानदार भविष्य बनाया जा सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 13, 2025 12:46
Top Career Options After 12th Science

Top Career Options After 12th Science: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अगर आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की है, तो आपके सामने करियर के ढेरों विकल्प खुले हैं। साइंस की फील्ड सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर तक सीमित नहीं है, बल्कि आज के दौर में साइंस स्टूडेंट्स के लिए टेक्नोलॉजी, रिसर्च, डिफेंस, एनवायरनमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई हाई-इनकम करियर मौजूद हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ बेहतरीन विकल्प के बारे में, जिनमें आप लाखों-करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं।

1. इंजीनियरिंग (Engineering)
इंजीनियरिंग साइंस स्टूडेंट्स के लिए सबसे लोकप्रिय और व्यापक करियर विकल्पों में से एक है। अगर आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषय लिया है, तो आप JEE जैसी परीक्षाएं देकर देश के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं। अब इंजीनियरिंग केवल सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल तक सीमित नहीं रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, रोबोटिक्स और एयरोस्पेस जैसी नई फील्ड में भी भरपूर संभावनाएं हैं।

---विज्ञापन---

2. मेडिकल और हेल्थ साइंस
अगर आपने बायोलॉजी के साथ 12वीं की है, तो मेडिकल फील्ड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। NEET जैसी प्रवेश परीक्षा देकर आप MBBS, BDS, BAMS, BHMS या BPT जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल कोर्स जैसे लैब टेक्नोलॉजी, रेडियोलॉजी, फिजियोथेरेपी आदि में भी करियर बनाया जा सकता है। हेल्थ सेक्टर में नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा का अवसर भी मिलता है।

3. फार्मेसी और बायोटेक्नोलॉजी
B.Pharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी) और B.Sc बायोटेक्नोलॉजी भी साइंस स्टूडेंट्स के लिए शानदार विकल्प हैं। फार्मास्युटिकल कंपनियों, रिसर्च लैब्स और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में इनकी काफी डिमांड है। कोविड के बाद से इन फील्ड में तेजी से डेवलपमेंट हुआ है।

---विज्ञापन---

4. रिसर्च और सरकारी संस्थान
जो छात्र साइंस के बेसिक प्रिंसिपल में गहरी रुचि रखते हैं, उनके लिए रिसर्च फील्ड एक अच्छा विकल्प है। B.Sc और M.Sc करने के बाद आप ISRO, DRDO, BARC, CSIR जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में साइंटिस्ट या रिसर्चर बन सकते हैं। इसके लिए NET, GATE, या JAM जैसी परीक्षाएं होती हैं।

5. डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
आज की डिजिटल दुनिया में डेटा सबसे बड़ी ताकत बन चुका है। डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी फील्ड में टेक्निकल स्किल्स की मांग बहुत बढ़ गई है। अगर आपको कंप्यूटर और मैथ में रुचि है, तो यह फील्ड आपके लिए उपयुक्त हो सकती है। कई छात्र B.Tech के बाद इन फील्ड में एक्सपर्टाइज हासिल कर रहे हैं।

6. कमर्शियल पायलट और एविएशन सेक्टर
साइंस बैकग्राउंड वाले छात्र एविएशन में भी करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको DGCA से मान्यता प्राप्त पायलट ट्रेनिंग कोर्स करना होता है। इसमें अच्छी मेडिकल फिटनेस और इंग्लिश की अच्छी नॉलेज जरूरी होता है। इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ग्राउंड स्टाफ और एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।

7. एनवायरनमेंटल साइंस और क्लाइमेट स्टडीज
पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों में भी साइंस स्टूडेंट्स का बड़ा योगदान हो सकता है। आज की दुनिया को सस्टेनेबल डेवलपमेंट की जरूरत है और इसके लिए एनवायरनमेंटल साइंटिस्ट, कंसल्टेंट और रिसर्चर की मांग तेजी से बढ़ रही है।

8. विदेश में हायर एजुकेशन और करियर
साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्र विदेशों में भी हायर एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं। SAT, IELTS, TOEFL जैसी परीक्षाएं देकर वे अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पढ़ाई और नौकरी का मौका पा सकते हैं। वहां की यूनिवर्सिटीज टेक्निकल और रिसर्च फील्ड में विशेष अवसर प्रदान करती हैं।

साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद आपके पास करियर के असीमित रास्ते हैं। जरूरत है तो बस अपनी रुचि और क्षमता को पहचानने की। सही मार्गदर्शन और मेहनत से आप किसी भी फील्ड में न सिर्फ सफल हो सकते हैं, बल्कि समाज में अपनी एक खास पहचान भी बना सकते हैं।

First published on: May 13, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें