आज की बदलती दुनिया में करियर विकल्प भी लगातार बदल रहे हैं। अब सिर्फ पारंपरिक कोर्स जैसे B.com या CA ही नहीं, बल्कि कई मॉडर्न और स्किल-बेस्ड कोर्स ऐसे हैं जो कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को बेहतर करियर और हाई सैलरी दिला सकते हैं। टेक्नोलॉजी, डिजिटल बूम और ग्लोबल ट्रेंड्स के कारण अब करियर के नए रास्ते खुल गए हैं, जिन्हें जानना और समझना बेहद जरूरी हो गया है। यहां हम बात कर रहे हैं कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 5 ऐसे मॉडर्न कोर्सेस की, जिनसे न केवल आपको रोजगार मिलेगा, बल्कि आपकी इनकम भी उम्मीद से ज्यादा हो सकती है।
1. डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल युग में हर कंपनी को ऑनलाइन ब्रांडिंग, सोशल मीडिया प्रेजेंस और डिजिटल एडवर्टाइजमेंट की जरूरत होती है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में SEO, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, गूगल ऐड्स और एनालिटिक्स जैसे स्किल्स सिखाए जाते हैं। यह कोर्स 6 महीने से 1 साल तक का हो सकता है। एक फ्रेशर डिजिटल मार्केटर को शुरुआती सैलरी 4 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष मिल सकती है, और अनुभव बढ़ने पर यह आंकड़ा 15 लाख रुपये सालाना तक जा सकता है।
2. डेटा एनालिटिक्स और बिजनेस इंटेलिजेंस
कॉमर्स बैकग्राउंड के छात्रों के पास डेटा हैंडलिंग और रिपोर्टिंग की अच्छी समझ होती है। ऐसे में डेटा एनालिटिक्स कोर्स एक स्मार्ट चॉइस हो सकता है। इस कोर्स में Excel, SQL, Python, Tableau और Power BI जैसे टूल्स सिखाए जाते हैं। बिजनेस के निर्णय डेटा के आधार पर लिए जाते हैं, इसलिए कंपनियों को स्किल्ड एनालिस्ट्स की जरूरत होती है। इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 6 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक मिलती है।
3. फिनटेक (FinTech) कोर्स
फाइनेंस और टेक्नोलॉजी के मेल से बना यह सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पेमेंट गेटवे, ब्लॉकचेन, क्रिप्टोकरेंसी, डिजिटल बैंकिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर आधारित यह कोर्स कॉमर्स छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। FinTech कोर्स करने के बाद आप फाइनेंशियल एनालिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर या ब्लॉकचेन कंसल्टेंट जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 8 से 10 लाख रुपये सालाना मिल सकती है।
4. ई-कॉमर्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट
ई-कॉमर्स इंडस्ट्री (जैसे Amazon, Flipkart) के बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ सप्लाई चेन मैनेजमेंट की डिमांड भी बढ़ी है। यह कोर्स छात्रों को ऑनलाइन बिजनेस, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और ग्राहक सेवा के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराता है। एक अच्छी यूनिवर्सिटी या प्लेटफॉर्म से कोर्स करने के बाद सैलरी 5 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।
5. यूएक्स/यूआई डिजाइन (UX/UI Design)
अगर आपकी क्रिएटिव सोच अच्छी है और आप टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना चाहते हैं, तो यूएक्स/यूआई डिजाइन आपके लिए एक मॉडर्न और हाई-डिमांड कोर्स हो सकता है। यह कोर्स वेबसाइट्स और ऐप्स को यूजर-फ्रेंडली बनाने की कला सिखाता है। हालांकि ये कोर्स अधिकतर आर्ट या टेक बैकग्राउंड वालों के लिए होता है, लेकिन कॉमर्स छात्र भी इसे सीख सकते हैं। सैलरी की बात करें तो शुरुआती पैकेज 6 से 9 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकता है।