---विज्ञापन---

शिक्षा

12वीं के बाद IIM से डायरेक्ट करें MBA, बिना CAT दिए मिलेगा एडमिशन

अगर आप 12वीं के बाद ही IIM जैसे इंस्टीट्यूट से मैनेजमेंट करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इंटीग्रेटेड MBA कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। सही योजना, मेहनत और प्रवेश परीक्षा की तैयारी से आप भी इन टॉप IIMs में एडमिशन पा सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 13:23
top 5 iim for mba after 12th

आज के समय में एमबीए (MBA) की डिग्री सिर्फ एक एकेडमिक एबिलिटी नहीं, बल्कि एक शानदार करियर और हाई सैलरी पैकेज की गारंटी मानी जाती है। पहले एमबीए करने के लिए ग्रेजुएशन जरूरी होता था, लेकिन अब कुछ प्रमुख IIMs ने इस धारणा को बदल दिया है। अब आप 12वीं के बाद ही इन टॉप IIMs में दाखिला लेकर BBA+MBA का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम कर सकते हैं।

क्या है इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम?
इंटीग्रेटेड MBA कोर्स एक 5 वर्षीय प्रोग्राम है, जिसमें आपको दो डिग्रियां मिलती हैं – एक BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) और दूसरी MBA (मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)। इस कोर्स को चुनकर छात्र सीधे IIM से मैनेजमेंट की दुनिया में कदम रख सकते हैं। इसके लिए उन्हें कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) क्लियर करने की भी जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

कौन-कौन से IIM कराते हैं यह कोर्स?
भारत में पांच IIMs हैं जो यह 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स ऑफर करते हैं:

1. IIM इंदौर

---विज्ञापन---

2. IIM रोहतक

3. IIM रांची

4. IIM बोधगया

5. IIM जम्मू

एडमिशन प्रोसेस क्या है?
इस कोर्स में एडमिशन के लिए दो प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती हैं:

– IPMAT (Integrated Program in Management Aptitude Test) – IIM इंदौर, रोहतक और रांची के लिए

– JIPMAT (Joint Integrated Program in Management Admission Test) – IIM बोधगया और जम्मू के लिए

इन एग्जाम्स के बाद इंटरव्यू राउंड भी होता है और फाइनल सेलेक्शन इसी के आधार पर होता है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria)
इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

JIPMAT के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 60% अंक और SC/ST/दिव्यांग वर्ग को 55% अंक लाने आवश्यक हैं।

IPMAT देने से पहले संबंधित IIM की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें क्योंकि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हर साल थोड़े-बहुत बदल सकते हैं।

IIM Integrated MBA Fees: कितनी है फीस?

1. IIM इंदौर (IPM Program)
पहले 3 साल (BBA): 5 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 15 लाख रुपये)

अगले 2 साल (MBA): 10 – 12 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 20 – 24 लाख रुपये)

कुल अनुमानित फीस: 35 – 40 लाख रुपये

अतिरिक्त: मेस चार्ज 30,000 रुपये प्रति सेमेस्टर

2. IIM रोहतक
पहले 3 साल: 5.95 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 17.85 लाख रुपये)

अगले 2 साल: 15 – 17 लाख रुपये (MBA फीस के अनुसार)

कुल फीस: 33 – 35 लाख रुपये

अतिरिक्त: मेस और व्यक्तिगत खर्च अलग

3. IIM रांची
पहले 3 साल: 5.21 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 15.63 लाख रुपये)

अगले 2 साल: 14 – 16 लाख रुपये

कुल फीस: 30 – 32 लाख रुपये

अतिरिक्त: मेस चार्जेस और 20,000 रुपये रिफंडेबल डिपॉजिट

4. IIM जम्मू
पहले 3 साल: 4.5 – 5 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 13.5 – 15 लाख रुपये)

अगले 2 साल: 7 – 8 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 14 – 16 लाख रुपये)

कुल फीस: 28 – 30 लाख रुपये

5. IIM बोधगया
पहले 3 साल: 4.5 – 5 लाख प्रति वर्ष (कुल 13.5 – 15 लाख रुपये)

अगले 2 साल: 7 – 8 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 14 – 16 लाख रुपये)

कुल फीस: 28 – 30 लाख रुपये

क्यों चुनें ये कोर्स?

– बिना CAT के IIM से डिग्री

– टॉप मैनेजमेंट फैकल्टी और ग्लोबल एक्सपोजर

– कम उम्र में बेहतर करियर की शुरुआत

– नौकरी के लिए हाई पैकेज की संभावनाएं

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें