---विज्ञापन---

शिक्षा

ये हैं भारत के टॉप 5 सरकारी बोर्डिंग स्कूल, कम फीस में बेहतर पढ़ाई के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

अगर आप अपने बच्चे को कम खर्च में बेहतरीन शिक्षा, अनुशासन और भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं, तो आप उनका एडमिशन देश के टॉप 5 सरकारी बोर्डिंग स्कूल में करवा सकते हैं। यहां न केवल पढ़ाई होती है बल्कि बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी सुनिश्चित किया जाता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 4, 2025 11:46
top 5 government boarding schools in india

भारत में शिक्षा को सभी वर्गों तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। विशेषकर उन छात्रों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं या ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में रहते हैं। ऐसे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अनुशासन और समग्र विकास का अवसर देने के लिए कई सरकारी बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए गए हैं। इन स्कूलों में बच्चों को न केवल पढ़ाई का बेहतरीन माहौल मिलता है, बल्कि हॉस्टल, भोजन, किताबें और यूनिफॉर्म जैसी सुविधाएं भी मुफ्त या बहुत कम शुल्क में दी जाती हैं। आइए जानते हैं ऐसे टॉप 5 सरकारी बोर्डिंग स्कूलों के बारे में, जहां कम खर्च में उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है।

1. जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV)
जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए शुरू किए गए हैं। ये स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त हैं और पूरी तरह आवासीय होते हैं।

---विज्ञापन---

लोकेशन: देशभर के लगभग हर जिले में
एडमिशन: कक्षा 6 और 9 में प्रवेश परीक्षा (JNVST) के माध्यम से
फीस: कक्षा 6 से 8 तक पूरी तरह मुफ्त, कक्षा 9 से 12 तक 600 रुपये प्रतिमाह (केवल सामान्य वर्ग के लिए)
खासियत: मुफ्त हॉस्टल, भोजन, किताबें, खेलकूद और कंप्यूटर एजुकेशन

2. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV)
यह स्कूल विशेष रूप से लड़कियों के लिए हैं और यहां ग्रामीण, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती है।

---विज्ञापन---

लोकेशन: देश के 5000 से अधिक ब्लॉक्स में
एडमिशन: कक्षा 6 से 8 तक, स्थानीय चयन प्रक्रिया के जरिए
फीस: पूरी तरह मुफ्त
खासियत: मुफ्त यूनिफॉर्म, पुस्तकें, हॉस्टल व भोजन, छात्राओं की सुरक्षा और विकास पर विशेष फोकस

3. सैनिक स्कूल
पहले केवल लड़कों के लिए थे, लेकिन अब कई सैनिक स्कूलों ने लड़कियों को भी एडमिशन देना शुरू कर दिया है। ये स्कूल डिफेंस सर्विस में करियर बनाने की दिशा में मदद करते हैं।

लोकेशन: देशभर में 33 से अधिक स्कूल
एडमिशन: कक्षा 6 और 9 के लिए AISSEE परीक्षा द्वारा
फीस: 50,000 से 80,000 रुपये प्रतिवर्ष (सरकारी सब्सिडी के साथ कम हो सकती है)
खासियत: अनुशासन, सैन्य प्रशिक्षण, खेल और शारीरिक फिटनेस पर ज़ोर

4. नेतरहाट आवासीय विद्यालय, झारखंड
यह झारखंड का एक प्रतिष्ठित सरकारी बोर्डिंग स्कूल है, जो प्राकृतिक वातावरण में शिक्षा प्रदान करता है।

लोकेशन: नेतरहाट, झारखंड
एडमिशन: प्रवेश परीक्षा द्वारा
फीस: लगभग 10,000 – 20,000 रुपये प्रतिवर्ष
खासियत: होनहार बच्चों के लिए विशेष कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अनुशासित जीवनशैली

5. राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (RPVV), दिल्ली
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ये स्कूल मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल सुविधाएं प्रदान करते हैं।

लोकेशन: दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में 20+ स्कूल
एडमिशन: प्रवेश परीक्षा द्वारा
फीस: पूरी तरह मुफ्त या बहुत कम
खासियत: फोकस्ड कोचिंग, NEET-JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी, डिजिटल क्लासरूम

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 04, 2025 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें